सोनभद्र में पुलिस और तस्करों के बीच एनकाउंटर, बदमाश को लगी गोली, तीन फरार

सोनभद्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर जितेंद्र यादव के पैर में गोली लगी, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए. घायल आरोपी बिहार के भभुआ जिले का निवासी है. मौके से पुलिस ने पिकअप, पांच गोवंश और हथियार बरामद किए हैं. पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
सोनभद्र में पशु तस्कर गिरफ्तार सोनभद्र में पशु तस्कर गिरफ्तार

विधु शेखर मिश्रा

  • सोनभद्र,
  • 01 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार सुबह राबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने दोमुहिया पुलिया के पास पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ की. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. घायल तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

मुठभेड़ के बाद पशु तस्कर गिरफ्तार

एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चल रहे पशु तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह सफलता मिली. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर पिकअप में गोवंश लादकर नौगढ़ के रास्ते बिहार ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी गई.

जैसे ही पिकअप वाहन दोमुहिया पुलिया के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन वाहन में बैठे तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश जितेंद्र यादव (बिहार) के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. मौके से पुलिस ने एक पिकअप, पांच गोवंश, एक 315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.

बिहार के रास्ते बंगाल भेजे जाते थे ये जानवर

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, घायल आरोपी के तीन साथी  अबरार, मल्लू और हजरत  अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि यह गिरोह गोवंशों को बिहार ले जाकर नाटे, मुखिया और हाफिज जैसे कुख्यात तस्करों को सौंप देता था, जो इन्हें आगे पश्चिम बंगाल में वध के लिए भेजते हैं.

घायल तस्कर ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह पहले भी कई बार तस्करी कर चुका है और गोवंशों को इन्हीं गिरोहों तक पहुंचाता था. पुलिस अब फरार तस्करों और गिरोह के बड़े नेटवर्क की तलाश में छापेमारी कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement