लखनऊ: बेटे ने पिता संग मिलकर मां के प्रेमी को मार डाला, गड़ासे और चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; मृतक भी था शादीशुदा

मीरा कई साल पहले अपने पति और बेटे को छोड़ चुकी है. वह काफी समय से 35 वर्षीय संजय के साथ लखनऊ के मुंशीपुलिया स्थित एक किराए के मकान में रह रही थी. इस रिश्ते को लेकर मीरा का पति सुनील और बेटा दिव्यांश बेहद खफा थे. ऐसे में मौका पाकर 15 जून की रात दोनों ने संजय को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी बाप-बेटे लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी बाप-बेटे

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

लखनऊ के रहीमाबाद स्थित मवई कला गांव में हुई एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने एक पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक संजय का अवैध संबंध मीरा नाम की महिला से था, जो हत्यारोपी सुनील की पत्नी और दिव्यांश की मां है. इसी खुन्नस में सुनील और दिव्यांश ने मिलकर संजय को गड़ासे और चाकू से गोदकर बेरहमी से मार डाला. 

Advertisement

दरअसल, मीरा कई साल पहले अपने पति और बेटे को छोड़ चुकी है. वह काफी समय से 35 वर्षीय संजय के साथ लखनऊ के मुंशीपुलिया स्थित एक किराए के मकान में रह रही थी. इस रिश्ते को लेकर सुनील और दिव्यांश बेहद खफा थे. ऐसे में मौका पाकर 15 जून की रात दोनों ने संजय को मौत के घाट उतार दिया. 

पुलिस का दावा है कि समाज में बदनामी के चलते पिता-पुत्र की जोड़ी ने संजय की हत्या की साजिश रची. घटना वाली रात वे पल्सर बाइक पर सवार होकर संजय के घर पहुंचे थे. बाइक खड़ी करने के बाद दोनों दरवाजा खटखटाकर अंदर घुसे और गड़ासे और चाकू से संजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. संजय जान बचाने के लिए भागा और करीब 50 मीटर दूर जाने के बाद एक नाले में कूद गया. लेकिन हत्यारे वहां भी पहुंच गए और तब तक उसपर वार किया जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक संजय खुद भी शादीशुदा था. उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें- 10 वर्षीय अजीत, 8 वर्षीय अनुराग और 6 वर्षीय अतुल शामिल हैं. मगर मीरा के साथ अवैध संबंधों के चलते उसने पत्नी व बच्चों को छोड़ दिया था. पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गई थी. 

फिलहाल, लखनऊ की रहीमाबाद पुलिस ने हत्यारोपी सुनील और उसके बेटे दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, गड़ासा और बाइक बरामद की गई है. मामले में डीसीपी ग्रामीण का कहना है कि अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच-पड़ताल चल रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement