नोएडा में इंजीनियर की डूबकर मौत, आजतक ने सवाल किया तो क्या बोले अधिकारी?

नोएडा सेक्टर 150 में डूबकर एक इंजीनियर की मौत के बाद नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा इंतज़ाम होते तो हादसा टल सकता था. एसीईओ सतीश पाल ने जांच की बात कहते हुए एक जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त करने की जानकारी दी. अधिकारियों के अस्पष्ट जवाबों से नाराज़गी बढ़ी है और लोग जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. (Photo: ITG) नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. (Photo: ITG)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

नोएडा सेक्टर 150 में डूबकर एक इंजीनियर की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के बाद नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि यदि सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम होते तो यह हादसा टल सकता था.

इस मामले में नोएडा अथॉरिटी का पक्ष जानने के लिए जब अधिकारियों से सवाल किए गए, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने केवल इतना कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में एक जूनियर इंजीनियर (JE) की लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर टीम भेजकर यह जांच कराई जा रही है कि वहां रिफ्लेक्टर या अन्य सुरक्षा संकेत मौजूद थे या नहीं.

Advertisement

एसीईओ सतीश पाल ने यह भी कहा कि अगर पहले किसी प्रकार की शिकायत या आवेदन आया था और उस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो इसकी भी जांच कराई जाएगी. जांच के दौरान यदि और तथ्य सामने आते हैं, तो उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सवाल टाल गए अधिकारी
वहीं, मौके पर नोएडा अथॉरिटी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सफाई प्रभारी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे. जब उनसे इस घटना को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने कहा कि उनका काम नालों और सड़कों की सफाई से जुड़ा है और वे उसी का निरीक्षण करने आए हैं. बाकी सवालों के जवाब संबंधित अधिकारी देंगे.

घटना के बाद देर शाम एसडीएम सदर गौतमबुद्ध नगर ने भी मौके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. फिलहाल वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा से जुड़े जो भी जरूरी कदम होंगे, उन्हें उठाया जाएगा.

Advertisement

इस घटना के बाद प्रशासन और नोएडा अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और लोग जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement