Reel Viral करने की सनक में कोबरा का फन पकड़कर बनवा रहा था Video, डसा तो पहुंच गया अस्पताल

अमित ने कोबरा के फन को पकड़े हुए रील बनवाना शुरू किया, लेकिन जैसे ही उसने नाग का फन छोड़ा, नाग ने तुरंत उसके हाथ में डस लिया. नाग के डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी और वह तड़पने लगा.

Advertisement
डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी- (Photo: Screengrab) डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी- (Photo: Screengrab)

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया (उत्तर प्रदेश),
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक एक युवक की जान पर बन आई. नाग पंचमी के अवसर पर एक 23 वर्षीय युवक ने कोबरा को गले में डालकर वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन यह खतरनाक स्टंट उस पर भारी पड़ गया. नाग ने युवक को डंस लिया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Advertisement

रील के लिए बनवा रहा था वीडियो
यह मामला औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले का है. मंगलवार को नाग पंचमी के दिन एक सपेरा मोहल्ले में अपने सांप के साथ पहुंचा था और लोगों को नाग के दर्शन करा रहा था. इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला अमित, पुत्र प्रेमदास, वहां पहुंचा और सपेरे से नाग को मांगकर अपने गले में डाल लिया. वह किसी से वीडियो भी बनवा रहा था.

कोबरा के फन को पकड़े हुए रील बनवाना शुरू किया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमित ने कोबरा के फन को पकड़े हुए रील बनवाना शुरू किया, लेकिन जैसे ही उसने नाग का फन छोड़ा, नाग ने तुरंत उसके हाथ में डस लिया. नाग के डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी और वह तड़पने लगा. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिजनों को सूचना दी गई. तत्काल अमित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ.

Advertisement

युवक की हालत स्थिर
डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत अब स्थिर है और फिलहाल खतरे से बाहर है. हालांकि यह घटना सोशल मीडिया पर रील और लाइक की होड़ में जान से खिलवाड़ करने की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करती है. यह घटना एक सबक है कि स्टंट, रील और दिखावे के चक्कर में ऐसे जोखिम उठाना न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है. वक्त पर इलाज न हुआ होता तो यह रील युवक की ज़िंदगी की आखिरी बन सकती थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement