'पापा अंकल ने बैड टच किया', नोएडा के निजी स्कूल में 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़

नोएडा सेक्टर 12 के एक स्कूल में छह साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और सुपर वाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने ठेकेदार से आरोपी मजदूर की पूरी डिटेल निकाल कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.  

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नोएडा ,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

नोएडा के सेक्टर 12 से एक 6 साल की स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बच्ची ने घर आकर पिता को बताया कि अंकल ने उसे बैड टच किया था. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि आरोपी मजदूर को स्कूल ने कांट्रेक्ट से निकाल दिया.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने आरोपी मजदूर की गलत हरकत को छुपाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल, क्लास टीचर, ठेकेदार और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना 24 सितंबर की है. स्कूल के अंदर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था.

बच्ची ने लगाया मजदूर पर छेड़छाड़ का आरोप

इसी दौरान एक मजदूर ने खेल रही बच्ची को गलत तरीके से छू लिया. एक पेरेंट्स ने बताया कि स्कूल में कुछ दिन पहले ही बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में सिखाया था. शायद यही वजह रही कि बच्ची अपने घर गई और उसने मां को मजदूर की हरकत के बारे में बता दिया. 

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

जानकारी मिलने के बावजूद स्कूल की तरफ से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई इसलिए पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और सुपर वाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस ने ठेकेदार से आरोपी मजदूर की पूरी डिटेल निकाल ली है और आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement