'मेरी बीवी रात में नागिन बन जाती है साहब...' फरियाद लेकर पहुंचा पति, सीतापुर में अजब मामला

सीतापुर के महमूदाबाद तहसील में समाधान दिवस के दौरान एक व्यक्ति ने अजीब शिकायत की कि उसकी पत्नी रात में नागिन बनकर उसे डराती ह. फरियादी मेराज ने पत्नी को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए कार्रवाई की मांग की.अधिकारियों ने मामला सुनकर पुलिस को जांच कर समाधान करने के निर्देश दिए.

Advertisement
मेरी बीवी रात में नागिन बन जाती है साहब, पति की अनोखी फरियाद (Photo: ITG) मेरी बीवी रात में नागिन बन जाती है साहब, पति की अनोखी फरियाद (Photo: ITG)

अरविंद मोहन मिश्रा

  • सीतापुर,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अधिकारियों के पास ऐसी अनोखी शिकायत आई कि उनका सिर चकरा गया. समाधान दिवस के तहत सुनवाई कर रहे अधिकारियों के सामने ऐसा अजीब मामला सामने आया जिसमें एक फरियादी ने शिकायत प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पत्नी उसे रात में नागिन बन जाती है और उसको डराती है. 

मामला सीतापुर की महमूदाबाद तहसील का है जहां बीते शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारी समाधान दिवस पर आम जनता की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे.यहां पहुंचे एक शख्स की बात सुनकर सभी चौंक गए. वह अपनी पत्नी के नागिन बन जाने की बातें कह रहा था. 

Advertisement

मामला सीतापुर की महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है. यहां के मेराज पुत्र मुन्ना का विवाह राजपुर निवासी नसीमुन के साथ हुआ था. शनिवार को डीएम अभिषेक के सामने पहुंचे मेराज ने शिकायत की और कहा कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान है और वह रात में उसको नागिन बनकर डराती है, जिसकी वजह से वह सो नहीं पा रहा है. उसने कहा- जरूर उसके माता पिता ये सब जानते होंगे फिर भी मेरी शादी उससे कराकर मेरा जीवन खराब किया गया. शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को मामला निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement