उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कक्षा 9 की छात्रा के दूसरे समुदाय के लड़के के साथ हो रहे निकाह को हिंदू संगठन ने पुलिस के साथ पहुंचकर रुकवा दिया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. आरोप है कि धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवाया जा रहा था बारात के बीच में ही हंगामा शुरू हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, रविवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहवजनगर में जनता मैरिज हॉल में शादी कार्यक्रम चल रहा था.दुल्हन ऊपर की मंजिल पर बैठी हुई थी जबकि दूल्हा सेहरा बांधे हुए नीचे बैठा था. इस दौरान हिंदूवादी संगठन के नेता राजेश अवस्थी पुलिस के साथ वहां पहुंच गए. देखते ही देखते और संगठन के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंच गए.
पुलिस को देखकर निकाह में शामिल होने आए बाराती वहां से खिसकने लगे. लड़की के बारे में पूछने पर सभी ने वहां चुप्पी साध ली. राजेश अवस्थी का कहना है कि दो तीन दिनों से नाबालिक हिंदू लड़की की शादी दूसरे समुदाय के लड़के से किए जाने की सूचना कार्यकर्ताओं से मिल रही थी. लड़की हिंदू है, नाबालिक है जो एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है.
फिलहाल पुलिस दूल्हा दुल्हन दोनों पक्षों को थाने ले आई है. पुलिस ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी. लड़की की उम्र 16 साल है उसने स्वयं अपने बयान में अपनी उम्र 17 साल बताई है. इन लोगो को कानून का भय नही है इन पर धर्मांतरण लव जिहाद ऐसी धाराएं लगानी चाहिए. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
विनय पांडेय