शाहजहांपुर: पुलिस दबिश के दौरान छत से गिरे आरोपी के पिता की मौत, दारोगा समेत 2 पर FIR दर्ज

शाहजहांपुर में पुलिस दबिश के दौरान, हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक के पिता सत्यवान की छत से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई. मृतक ने मरने से पहले पुलिस पर धक्का देने का आरोप लगाया था. घटना के बाद, दबिश देने गई पुलिस टीम भाग गई. परिजनों की शिकायत पर दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Advertisement
पुलिस दबिश के दौरान छत से गिरे सत्यवान की मौत (Photo- ITG) पुलिस दबिश के दौरान छत से गिरे सत्यवान की मौत (Photo- ITG)

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर ,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस की दबिश के दौरान एक आरोपी के पिता सत्यवान की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. मरने से पहले सत्यवान ने पुलिस पर धक्का देकर छत से फेंकने का गंभीर आरोप लगाया था. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की शिकायत पर दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

छत से गिरने के बाद भाग गई पुलिस

यह पूरी घटना थाना तिलहर क्षेत्र के निजाम गंज गोटिया इलाके की है. पुलिस की एक टीम हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार करने के लिए देर रात उसके घर पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया. इसी दौरान आरोपी अभिषेक के पिता सत्यवान छत से नीचे गिर गए, जिससे उनकी कमर टूट गई. मृतक के बेटे कुलदीप कुमार ने बताया कि पिता ने बताया था कि पुलिस वालों ने उन्हें मारा-पीटा और छत से नीचे फेंक दिया. 

दारोगा समेत दो पर हत्या का आरोप

सत्यवान के छत से गिरने के बाद दबिश देने गई पुलिस टीम मौके से कथित तौर पर भाग गई. सत्यवान की इलाज के दौरान रात करीब 3:30 बजे मौत हो गई. बेटे कुलदीप कुमार ने न्याय की मांग करते हुए कहा, "हमें बस इंसाफ मिल जाए." 

Advertisement

परिवार ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में दारोगा राहुल सिसौधिया और एक अन्य साथी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement