बलरामपुर पुलिस को झटका, सपा के पूर्व विधायक की कुर्क संपत्ति को रिलीज करने का आदेश

यूपी के बलरामपुर जिले में सपा के पूर्व विधायक अनवर हाशमी की संपत्ति को कुर्क किए जाने के मामले में पुलिस को झटका लगा है. गैंगस्टर कोर्ट ने कुर्क संपत्ति को रिलीज करने का आदेश दिया है. बता दें कि पुलिस ने पूर्व विधायक अनवर हाशमी और उनके परिवार को लोगों के नाम दर्ज संपत्ति को कुर्क कर लिया था.

Advertisement
पूर्व सपा विधायक की कुर्क संपत्ति होगी रिलीज. (Representational image) पूर्व सपा विधायक की कुर्क संपत्ति होगी रिलीज. (Representational image)

संतोष शर्मा

  • बलरामपुर,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके परिवार के लोगों के नाम पर दर्ज संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया था. यह कुर्की कर वाहवाही लूटने वाली बलरामपुर पुलिस को अब झटका लगा है. बलरामपुर की गैंगस्टर कोर्ट ने साल 2021 में कुर्क की गई आरिफ अनवर हाशमी की संपत्ति को रिलीज करने का आदेश दिया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों की अपराध से अर्जित संपत्ति पर शिकंजा कसने के लिए संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई थी. इसमें बलरामपुर पुलिस ने साल 2020 में उतरौला से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, उनकी पत्नी रोजी सलमा हाशमी, भाई मारूफ अनवर हाशमी, फरीद अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी और भाई निजामुद्दीन अनवर हाशमी की पत्नी सबीह फातिमा हाशमी पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया था.

4 दिसंबर 2020 को दिया गया था संपत्ति को कुर्क करने का आदेश

गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने 4 दिसंबर 2020 को संपत्ति कुर्की का आदेश दिया और संपत्ति कुर्क कर दी गई. आरिफ अनवर हाशमी और उनके परिवार से जुड़े लोगों की अब तक 130 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. अभी हाल ही में बलरामपुर पुलिस ने 11.5 करोड़ की जमीन कुर्क की है. बलरामपुर पुलिस की कुर्की की इस कार्रवाई को झटका लगा है.

Advertisement

विधायक की इतनी कीमत की संपत्तियों को किया गया था कुर्क

बलरामपुर की गैंगस्टर कोर्ट ने आरिफ अनवर हाशमी की साल 2020 में कुर्क की गई संपत्ति को निरमुक्त यानी रिलीज करने का आदेश दिया है. अब तक आरिफ अनवर हाशमी की कुर्क संपत्ति को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च 2022 को बलरामपुर पुलिस ने 5 करोड़ 11 लाख की संपत्ति कुर्क की थी. उससे पहले 71. 87 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी थी. हाल ही में बलरामपुर पुलिस ने 11.5 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है.

इस संबंध में एसपी राजेश सक्सेना का कहना है कि गैंगस्टर कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की जाएगी, बाकी यह फैसला क्यों हुआ, कहां पैरवी में कमी हुई, यह जिला प्रशासन देखता है, जिसकी जिला स्तर पर भी समीक्षा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement