UP: नौकर ने 5 साल में मालिक को लगाया 40 लाख का चूना, चोरी के पैसों से खरीदी प्रॉपर्टी

लखनऊ के जॉपलिंग रोड पर रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी के घर से नौकर ने 5 साल में 40 लाख रुपये चुपचाप चुरा लिए. चोरी की रकम से जमीन और अन्य संपत्तियां खरीदीं. शक होने पर मालिक ने तलाशी ली, जिसमें 50 हजार मिले. पुलिस पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई है. आरोपी पर धोखाधड़ी और चोरी का केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
 (Photo: AI-generated) (Photo: AI-generated)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके जॉपलिंग रोड स्थित शालीमार ग्रैंड अपार्टमेंट में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है. रियल एस्टेट कारोबारी संदीप के घर में खाना बनाने का काम करने वाला नौकर नीरज चौरसिया बीते पांच सालों से लगातार घर से पैसे चोरी करता रहा और कुल 40 लाख रुपये चुरा चुका है.

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब संदीप को घर से पांच लाख रुपये गायब होने का शक हुआ. उन्हें अपने ही नौकर नीरज पर संदेह हुआ. जब उन्होंने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए. इसके बाद तुरंत हजरतगंज थाने में सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शाहरुख से शादी, उदित से इश्क, हुआ विवाद तो पति को फंसाने के लिए कर दिया मासूम बेटी का कत्ल... लखनऊ की 'कातिल मां' रोशनी की कहानी

हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में नीरज ने कबूल किया कि उसने सिर्फ हाल ही में नहीं, बल्कि बीते पांच वर्षों में करीब 40 लाख रुपये चोरी किए हैं. उसने इन पैसों से जमीन और अन्य संपत्तियां भी खरीद ली हैं. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 7.56 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं. साथ ही, उसकी अन्य संपत्तियों और बैंक खातों की भी गहन जांच की जा रही है.

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

जांच में यह भी सामने आया है कि कारोबारी संदीप ने नीरज को नौकरी पर रखने से पहले उसका कोई पुलिस सत्यापन नहीं कराया था, जो उनके लिए भारी पड़ गया. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. आम लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि किस तरह एक नौकर ने वर्षों तक अपने ही मालिक को चुपचाप चूना लगाया और किसी को भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 380 (चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement