'फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे...' मिथिलेश भाटी ने दिखाए तीखे तेवर

मिथिलेश के सपोर्ट करने वाली उनकी भाभी गीता भाटी का कहना है कि मिथिलेश गांव की महिला है. सचिन के लिए जो बोला है वह जानबूझकर नहीं बोला है. अगर, सचिन को कहे शब्दों के लेकर जो विवाद हो रहा है उसके लिए वकील है तो मिथिलेश के लिए भी कोई न कोई होगा. मिथिलेश ने नहीं कहा था कि उसको वायरल करें.

Advertisement
मिथिलेश भाटी, वकील वकील एपी सिंह (file photo). मिथिलेश भाटी, वकील वकील एपी सिंह (file photo).

मनीष चौरसिया

  • नोएडा,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

Seema Haider Latest Update News: 'लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का' बोलने वाली ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati) को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. सचिन-सीमा के बाद से मिथिलेश भाटी इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उन्होंने सचिन को लेकर कई बार बयान जारी किए हैं. सचिन को लेकर उनकी कही बातें इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर-फेसबुक तक उनके मीम्स, रील्स, मिमिक्री के वीडियोज जमकर रोस्ट किए जा रहे हैं.

Advertisement

'आजतक' ने मिथिलेश से बात की. उनसे लीगल नोटिस के बारे में सवाल किया गया. इस सवाल पर मिथिलेश ने कहा ''जब नोटिस आ जाएगा तब देखी जाएगी, क्या करेंगे? फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे, कालापानी करवा देंगे, उससे ज्यादा तो कुछ होता नहीं.''

मिथिलेश से पूछा गया कि क्या आपको नहीं लगता कि आपने गलत कहा है? 

इस पर मिथिलेश ने कहा कि मैंने कुछ नहीं कहा है. गलत तो तब होता है जब किसी से दुश्मनी निकालनी हो और यह कहना है सोचके, मैं तो वहां पर खड़ी थी, मुंह पर माइल लगा, मेरे मुंह में जो आया मैंने बक दिया और वो दो शब्द कहे हुए इतने वायरल हो गए.''

जेल भेजे जाने के सवाल पर मिथिलेश ने कहा कि जेल भी इंसान ही जाते हैं. जेल जाना पड़ा तो जेल चले जाएंगे, कानूनी लड़ाई के लिए भी तैयार हैं. वकील के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कोई वकील नहीं किया है. 

Advertisement

मिथिलेश के सपोर्ट करने वाली उनकी भाभी गीता भाटी का कहना है कि मिथिलेश गांव की महिला है. सचिन के लिए जो बोला है वह जानबूझकर नहीं बोला है. अगर, सचिन को कहे शब्दों के लेकर जो विवाद हो रहा है उसके लिए वकील है तो मिथिलेश के लिए भी कोई न कोई होगा. मिथिलेश ने नहीं कहा था कि उसको वायरल करें.

'मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं'

वहीं, सीमा-सचिन के वकील ने भी मिथिलेश भाटी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा है कि इस तरह कोई भी किसी के बारे में नहीं कह सकता. सचिन को लप्पू और झींगुर बोलना बिल्कुल गलत है. बॉडी शेमिंग करना अपराध है. कहा कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी की है, उसके लिए उन्हें देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी. एपी सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यह टिप्पणी सभी पतियों का अपमान है. उन्होंने कहा, ''हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में स्किन के रंग और शारीरिक खामियों के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं.''

मिथिलेश ने दी थी डायलॉग पर सफाई

वकील एपी सिंह की तरफ से लीगल एक्शन लेने वाली बात पर मिथिलेश ने सफाई भी दी, कहा था, ''मैंने किसी की बॉडी शेमिंग शुरू नहीं की. लोग मुझे भी लप्पी बोल रहे हैं. इसमें कोई अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही बोल देती हूं. मेरे मुंह में जो आया था, मैंने वही बोल दिया.''

Advertisement

नहीं किया किसी का अपमान- मिथिलेश 

मिथिलेश ने कहा था कि मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया है. गांव की भाषा में यह रोजमर्रा की बोली का ही एक हिस्सा है. गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं. तो उन्होंने भी सचिन को किसी तरीके से अपमानित नहीं किया है. साथ ही मिथिलेश भाटी ने कहा कि सचिन मीणा का छोटे भाई तो अपनी भाभी सीमा हैदर को 'कतई जहर' बोलकर पुकारता है. सचिन तो बहुत शरीफ है और वह खाली मोहरा है, अब पता नहीं सीमा कहां जाकर रुकेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement