'वो जादूगरनी...', सीमा हैदर के प्यार में गुजरात से ग्रेटर नोएडा पहुंचा युवक

सीमा हैदर और सचिन मीणा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दोनों के घर में घुसने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक ने दावा किया है कि वह काले जादू के चलते सीमा हैदर के प्यार में पागल हो गया है. जिसके चलते वह गुजरात से खिंचा चला आया है.

Advertisement
सीमा हैदर (फाइल फोटो) सीमा हैदर (फाइल फोटो)

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

सीमा हैदर और सचिन मीणा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल, शनिवार को एक युवक ने सीमा और सचिन पर काला जादू करने का आरोप लगाते हुए जबरन रबूपुरा स्थित उनके घर में घुसने की कोशिश करने लगा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को थाना रबूपुरा के अंतर्गत सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पर एक अज्ञात युवक आ पहुंचा और जबरन घर में घुसने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया व पूछताछ शुरू कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Seema Haider News: सीमा हैदर-सचिन मीणा के घर जबरन घुसा युवक, बोला- काले जादू की वजह से खिंचा चला आया

पूछताछ में युवक की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान तेजस ने पुलिस से कहा कि सीमा हैदर और सचिन ने उस पर काला जादू किया है, जिसकी वजह से वह सीमा हैदर के प्यार में पड़ गया व खुद को रोक नहीं पाया. उसने दावा किया कि काले जादू के प्रभाव में आकर वह रबूपुरा तक खिंचा चला आया.

पुलिस के अनुसार तेजस की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है और उसके बयान भ्रमित करने वाले हैं. हालांकि, उसके इरादों और गतिविधियों की जांच की जा रही है. पुलिस उससे विस्तार से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

इधर, पहलगाम हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज हुई है. इस बीच चर्चा जोरों पर है कि सीमा हैदर को भी पाकिस्तान लौटना पड़ सकता है. हालांकि, पबजी के जरिए प्रेम में पड़कर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा अब तक पाकिस्तान नहीं लौटी है. इसको लेकर कई तरह कि अटकलें लगाई जा रही हैं. 

वहीं, सीमा हैदर का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सीमा की नोएडा में 18 मार्च को जन्मी बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कर दिया है. ऐसे में, सीमा अब भारत की नागरिक मानी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement