अतीक गैंग के हथियारों के सीक्रेट अड्डे का चला पता, गुर्गे ने खोला राज तो पड़ा छापा

अतीक अहमद के शार्प शूटर और राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवी के बताये स्थान से पुलिस ने भखन्दा गांव के तराई इलाके से पुलिस ने 10 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 10 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 01 रिवाल्वर 32 बोर,66 जिन्दा कारतूस 315 बोर,22 जिन्दा करातूस 12 बोर और 25 अदद देशी बम बरामद किया है.

Advertisement
अब्दुल कवी की निशानदेही पर बरामद हथियार अब्दुल कवी की निशानदेही पर बरामद हथियार

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

अतीक अहमद के शार्प शूटर और राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवी की 36 घंटे रिमांड के दौरान यूपी पुलिस को काफी अहम जानकारी मिली. इसके अलावा उसके बताए स्थान से अवैध असलहों का जखीरा भी बरामद हुआ. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने अब्दुल कवी को लखनऊ के जिला जेल में दाखिल कर दिया है. 

सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा उपरहार गांव के रहने वाले अब्दुल कवी, माफिया अतीक अहमद का शार्प शूटर है. अब्दुल कवि का नाम राजू पाल हत्याकांड में सुर्खियों में आया था. आरोप लगने के बाद अब्दुल कवी पुलिस को 18 साल से चकमा देकर फरार चल रहा था, लेकिन उमेश पाल की हत्या होने पर पुलिस अब्दुल कवी की तलाश शिद्दत से करने लगी.

Advertisement

अब्दुल कवी के ऊपर आरोप था कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को शरण दी है. पुलिस ने शिकंजा करते हुए अब्दुल कवी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. इसके अलावा घर पर छापेमारी के दौरान दीवारों से अवैध असलहे भी बरामद हुए. पुलिस लगातार शिकंजा कस रही थी. 

इसके बाद अब्दुल कवी ने 5 अप्रैल को लखनऊ सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इस पर सराय अकिल पुलिस ने अब्दुल कवी को 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन न्यायालय ने 36 घंटे की रिमांड सराय अकिल पुलिस को दी. रिमांड मिलने के बाद पुलिस अब्दुल कवी से कई अहम सवाल पूछे.

पूछताछ में पुलिस को कई बड़ी जानकारी मिलने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा कवि के बताये स्थान से पुलिस ने भखन्दा गांव के तराई इलाके से पुलिस ने 10 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 10 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 01 रिवाल्वर 32 बोर,66  जिन्दा कारतूस 315 बोर,22 जिन्दा करातूस 12 बोर और 25 अदद देशी बम बरामद किया है.

Advertisement

रिमांड अवधि समाप्त होने पर कौशांबी पुलिस अब्दुल कवी को लेकर लखनऊ जेल में दाखिल कर दिया. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में कई चीजें पूछी गई, वह हमारी विवेचना का विषय है, समय आने पर बता दिया जाएगा, अतीक अहमद का सहयोगी रहा है यह बात आई है और चीजें हैं.. वह विवेचना का विषय है.. वह बाद में बताएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement