शादी, अफेयर, बेवफाई... SDM ज्योति मौर्य ने कहा- अब कोर्ट में ही दूंगी जवाब

SDM Jyoti Maurya Case: यूपी के बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्य ने होमगार्ड विभाग द्वारा की जा रही जांच में बयान देने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वे कोर्ट में ही जवाब देंगी. बता दें कि ज्योति के पति आलोक मौर्य ने ज्योति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं ज्योति ने भी आलोक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है.

Advertisement
SDM ज्योति मौर्य. SDM ज्योति मौर्य.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच विवाद की कहानी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के बीच का विवाद अब कोर्ट पहुंच चुका है. वहीं ज्योति मौर्य ने होमगार्ड विभाग के द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से मना कर दिया है.

Advertisement

चपरासी पति आलोक मौर्य की अफसर पत्नी ज्योति अब अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी. ज्योति मौर्य ने डीजी होमगार्ड के आदेश पर शुरू हुई जांच में बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए साफ कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है. इसके लिए वह सिर्फ अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी.

बता दें कि बरेली में सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. मनीष दुबे के साथ मिलकर ज्योति मौर्य उसकी हत्या करवा सकती हैं. आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए.

यह भी पढ़ेंः बहू SDM ज्योति मौर्य के अलग होने पर बोले आलोक के पिता- अब बेटियों का क्या होगा

Advertisement

इस मामले की जांच होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को सौंपी गई. इसी जांच में डीआईजी ने ज्योति मौर्य को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. इस पर ज्योति मौर्य ने लिखित तौर पर नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसके लिए वह अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं. उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी.

ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य.

ज्योति के सस्पेंशन और इस्तीफे की खबरें अफवाह

सोशल मीडिया में ज्योति मौर्य के इस्तीफे और सस्पेंशन की खबरें वायरल हुईं. इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि न तो ज्योति मौर्य ने कोई इस्तीफा दिया है और न ही उनका सस्पेंशन हुआ है. ज्योति मौर्य अभी तक बरेली में स्थित सेमी खेड़ा सहकारी चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.

नियमित रूप से विभागीय कामकाज देख रही हैं ज्योति

ज्योति मौर्य नियमित रूप से विभागीय कामकाज देख रही हैं. फोन पर बातचीत में ज्योति मौर्य ने साफ कहा कि आलोक ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर धोखे से उनसे शादी की थी. मामला पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है, वे अपने जीवन में स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः 'ससुराल वाले फॉर्च्यूनर मांग रहे थे, अश्लील वीडियो बना लिए थे...' पुलिस ने दर्ज किए ज्योति मौर्य के बयान

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ 'पति-पत्नी और वो' की इस कहानी में मनीष दुबे की पत्नी ने भी खुद को अलग करते हुए कोई भी बयान देने से मना कर दिया है. मनीष दुबे की पत्नी ने साफ कहा है कि यह उनका परिवारिक मसला है, जिसे वह खुद हल करेंगी.

डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के दिए थे आदेश

दरअसल, इस पूरे मामले में आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड ने महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए.

इस मामले की जांच कर रहे प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने आलोक की पत्नी ज्योति मौर्य के साथ-साथ मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था. इस पर मनीष दुबे की पत्नी ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया है और साफ तौर पर कहा है कि यह परिवारिक मामला है और इसे वो खुद हैंडल करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement