मऊ: स्कूल की पानी की टंकी में मिला सुरक्षा गार्ड का शव, इलाके में मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक पब्लिक स्कूल के सुरक्षा गार्ड का शव संदिग्ध हालात में पानी की टंकी से बरामद हुआ. मृतक की पहचान शैलेश शर्मा (26) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे. मौत आत्महत्या है या साजिश, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा.

Advertisement
गार्ड का शव मिलने से मची सनसनी  (Photo: AI-generated) गार्ड का शव मिलने से मची सनसनी (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • मऊ,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को एक सरकारी मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड का शव पानी की टंकी में मिला. मृतक की पहचान 26 साल के शैलेश शर्मा के रूप में हुई है, जो चंद्र शंकर पब्लिक स्कूल में गार्ड के तौर पर काम करता था.

पुलिस के मुताबिक, शैलेश का शव स्कूल परिसर में स्थित करीब पांच फीट गहरी पानी की टंकी से बरामद किया गया. वह अर्धनग्न अवस्था में मिले, जिससे घटना को लेकर रहस्य और गहराता जा रहा है.

Advertisement

अर्धनग्न हालत में मिला शव

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रबंधक सचिंद्र कुमार यादव ने बताया, 'शैलेश ने 22 अगस्त को छुट्टी ली थी और मुझसे कुछ पैसे भी मांगे थे, जो मैंने दे दिए. इसके बाद वह घर चला गया था. मुझे नहीं पता वह दोबारा स्कूल कब आया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी अनूप कुमार ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 'स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और प्रबंधन से पूछताछ होगी, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि शैलेश की मौत कैसे हुई.'

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. कुछ का कहना है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है, तो वहीं कई लोगों को इसमें साजिश की आशंका लग रही है. पुलिस ने सभी संभावनाओं पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टंकी की गहराई ज्यादा नहीं थी, इसलिए शैलेश का वहां डूबना सवाल खड़े करता है, साथ ही अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से शक और गहराया है. पुलिस स्कूल स्टाफ और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रशासन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement