10 लड़कियां, 11 लड़के और मसाज सेंटर... छापा पड़ा तो पुलिस को देख छिपा लिया चेहरा, संदिग्ध चीजें भी मिलीं

यूपी के संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) के सदर कोतवाली स्थित दो मसाज सेंटरों (Massage center) पर पुलिस-प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. 10 लड़कियां और 11 पुरुषों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. दरअसल, पुलिस को अनैतिक कार्य की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

Advertisement
स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा. स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा.

आलमगीर

  • संत कबीर नगर ,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में अनैतिक कार्य की शिकायतों के आधार पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के दो मसाज सेंटरों (massage centers) पर छापेमारी की. यह कार्रवाई नेदुला चौराहा और मंडिया चौराहा स्थित मसाज सेंटरों पर की गई. इस दौरान पुलिस ने 10 लड़कियों और 11 लड़कों को हिरासत में लिया है. इन सेंटरों पर अनैतिक गतिविधियां होने का संदेह था. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

इस मामले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर छापा मारा. छापेमारी के दौरान संदेहास्पद सामग्री बरामद की गई है. प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है.

यह भी पढ़ें: पलवल: अवैध मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, मौके से 35 युवक समेत 22 युवतियां गिरफ्तार

मसाज सेंटर से सभी लड़कियों और लड़कों को सदर कोतवाली लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सदर कोतवाली अंतर्गत मंड्या और नेदुला चैराहे पर चल रहे मसाज सेंटर पर संदिग्ध होने की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लड़कियों और लड़कों को बरामद किया है. कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गई हैं. इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई चल रही है.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मसाज सेंटरों से बरामद वस्तुओं के आधार पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. इस छापेमारी के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस इस तरह की अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सतर्कता अभियान तेज करने की योजना बना रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement