'शाहरुख खान देश का गद्दार, ऐसे लोगों को भारत में रहने का हक नहीं', मेरठ में बोले BJP नेता संगीत सोम

मेरठ के दौराला क्षेत्र में भाजपा नेता संगीत सोम ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को 'देश का गद्दार' करार दिया. सोम ने आरोप लगाया कि शाहरुख ने आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदकर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया. उन्होंने केंद्र और योगी सरकार की तारीफ की और विपक्ष पर निशाना साधा. मामला राजनीति में तेज़ी से चर्चा में है और विवाद बढ़ रहा है.

Advertisement
भाजपा नेता संगीत सोम.(File Photo: ITG) भाजपा नेता संगीत सोम.(File Photo: ITG)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

मेरठ के दौराला क्षेत्र में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन और मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला के दौरान भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने कई तीखी टिप्पणियां की. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार और देश के भीतर कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को मुद्दा बनाते हुए टिप्पणियां की.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं, जबकि विदेश दौरों और जनकल्याणकारी योजनाओं से देश की प्रतिष्ठा बढ़ रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेरठ में महिला दारोगा की दबंगई: जाम में दंपति से की गाली-गलौज, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज

शाहरुख खान पर गंभीर आरोप

संगीत सोम ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आईपीएल में बांग्लादेश के क्रिकेटर रहमान को लगभग साढ़े नौ करोड़ रुपये में खरीदा और इसे देश विरोधी गतिविधि बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश में रहने के हकदार नहीं हैं. सोम ने कहा कि बॉलीवुड और क्रिकेट के माध्यम से राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा मिल रहा है.

योगी सरकार और अपराधियों पर टिप्पणी

संगीत सोम ने उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं. उन्होंने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधियों का उदाहरण देते हुए दावा किया कि कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर ईवीएम और मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाने के आरोप भी लगाए.

Advertisement

जनसमूह और जन्मदिन का जश्न

अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने महिलाओं को कंबल और सूट बांटे, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस अवसर पर जन्मदिन का केक भी काटा गया. उन्होंने कहा कि देश में गद्दारों की कमी नहीं है और भाजपा आगामी चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने उनके बयान और कार्यक्रम में भागीदारी को ध्यानपूर्वक सुना.

राजनीतिक संदेश और पर्यावरणीय पहल

संगीत सोम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कानून व्यवस्था में सुधार से विपक्ष बौखलाया हुआ है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आगामी चुनाव में सचेत रहें और अपने मत का सही उपयोग करें.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement