हाथों में भगवा झंडे और जुबां पर जय श्रीराम के नारे... रामनवमी पर संभल में पहली बार निकली शोभायात्रा

रामनवमी की शोभायात्रा में युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाए. उन्होंने साहस और आत्मविश्वास की अनूठी मिसाल पेश की. वहीं, युवा भगवा झंडे लेकर पूरे जोश और उत्साह से झूमते नजर आए.

Advertisement
संभल में पहली बार रामनवमी पर भगवा शोभायात्रा निकली संभल में पहली बार रामनवमी पर भगवा शोभायात्रा निकली

अभिनव माथुर

  • संभल,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

यूपी के संभल में रामनवमी के मौके पर पहली बार विश्व हिंदू परिषद की ओर से भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली गई. यह यात्रा पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें परंपरा, संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला.

रामनवमी की शोभायात्रा में युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाए. उन्होंने साहस और आत्मविश्वास की अनूठी मिसाल पेश की. वहीं, युवा भगवा झंडे लेकर पूरे जोश और उत्साह से झूमते नजर आए.

Advertisement

इस शोभायात्रा में भगवान राम, हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की सुंदर झांकियां भी शामिल थीं, जो लोगों को धार्मिक आस्था से भर रही थीं. पूरे रास्ते में भक्ति संगीत, जयकारे और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

संभल में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

शोभायात्रा को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और स्थानीय पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे, ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संभल का गौरवशाली अतीत अब लौट रहा है. इसलिए रामनवमी के मौके पर संभल में भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली जा रही है.

राममय हुई अयोध्या

वहीं, अयोध्या रामनवमी पर राममय हो गया है. आज रामलला का सूर्य तिलक हुआ, दोपहर करीब 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य अभिषेक हुआ. करीब 4 मिनट रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ीं. सूर्य तिलक के बाद रामलला की आरती की गई. सूर्य तिलक से पहले कुछ देर के लिए रामलला के पट बंद किए गए थे और गर्भगृह की लाइट बंद कर दी गई.

Advertisement

बंगाल में हिंदू संगठनों ने निकाली शोभायात्रा

पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में आज रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. हिंदू संगठन और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए. इस रामनवमी को लेकर प. बंगाल में कई दिनों से जबरदस्त सियासत चल रही है, जिस पर बंगाल के कई हिस्सों में तनाव है. रामनवमी को लेकर प. बंगाल सियासी अखाड़े का मैदान बना हुआ है. BJP ने पूरे बंगाल के लिए प्लान बनाया था. उसी के तहत कार्यक्रम तय थे जिसके मुताबिक शोभायात्रा निकाली गए,  जुलूस निकाले गए. राम भक्त ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते रहे. जय श्रीराम के नारे लगाते रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement