सपा को कांग्रेस की कौन सी बात इतनी बुरी लग गई कि सारे एहसान गिनाने लगी?

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तल्खी कम होती नजर नहीं आ रही. सपा ने अब 2009 के चुनाव परिणाम से लेकर दो सीटों तक, कांग्रेस पर समाजवादी एहसान गिना दिए हैं. आखिर सपा को कांग्रेस की कौन सी बात इतनी बुरी लग गई?

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो) सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

लोकसभा चुनाव करीब हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी शोर अब ढलान की ओर है लेकिन नहीं थम रही तो लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे में दो विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच की तल्खी. अब सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement

राजीव राय ने एक्स पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मेंशन करते हुए कहा है कि क्या आपके प्रवक्ता को इतना भी नहीं पता कि समाजवादी थाली में छेद नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी तो बीजेपी को रोकने के लिए अपनी थाली से भी खाना निकाल कर कांग्रेस को कई बार दिए हैं. राजीव राय ने लगे हाथ 2009 में यूपीए सरकार के समर्थन से लेकर 2017 के चुनाव में गठबंधन के दौरान 106 सीटें देने तक के वाकये का जिक्र किया है.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता तो 2009 में ही आपकी सरकार गिर गई होती. 2017 में 106 सीटें देने का खामियाजा हम झेले. राजीव राय अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस पर सपा के एहसान गिना गए तो साथ ही तंज भी किया. उन्होंने कहा कि आपके नेताओं को पता होना चाहिए कि यूपी में तो कांग्रेस भूखमरी की कगार पर है. अगर हम आपकी थाली में दाना ना डालें तो दो भी नहीं बचेगा फिर इतना अहंकार किस बात का? इसलिए आप उन्हें हकीकत से रुबरू होकर I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती के लिए काम करने को कहें.

Advertisement

सपा सचिव के पोस्ट से छिड़ा ट्विटर वॉर

सपा सचिव ने साथ ही ये भी याद दिलाया है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही मिलेगा. राजीव राय के इस पोस्ट के बाद अब सपा और कांग्रेस के नेताओं में ट्विटर वॉर छिड़ गया है. राजीव राय के एक्स पोस्ट पर यूथ कांग्रेस यूपी ईस्ट के प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि ज्ञान तो आप कांग्रेस को दे रहे हैं लेकिन आपका अहंकार तो खुद ही गठबंधन की जड़ खोदने में लगा है. उन्होंने 2009 में कांग्रेस के अकेले 21 सीटें जीतने का जिक्र करते हुए कहा कि आज आप भी पांच पर ही हैं.

राजीव राय की पोस्ट से सपा-कांग्रेस में छिड़ा ट्विटर वॉर

ये भी पढ़ें- क्या MP में सपा-कांग्रेस की खींचतान INDIA गठबंधन में टूट की शुरुआत है? अखिलेश के गुस्से के पीछे की कहानी

यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता ने साथ ही उन्हें समाजवादी एहसान जताना छोड़ने की नसीहत भी दी और कहा कि कांग्रेस सपा के दम पर दो सीटें जीतती है तो आपकी पार्टी भी पांच ही सीटें जीत पा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन पर ध्यान उचित होगा. अहम का त्याग सिर्फ कांग्रेस नहीं, समाजवादियों को भी करना होगा. नहीं तो कांग्रेस दो से और आप पांच से आगे नहीं बढ़ पाएंगे.

Advertisement

राजीव राय ने किया पलटवार

यूथ कांग्रेस नेता के वार पर पलटवार करते हुए राजीव राय ने सवालिया लहजे में कहा कि इतना ज्ञान आप अजय राय, अलका लांबा और कमलनाथ जैसे नेताओं को क्यों नहीं देते? 2014 में आप कितने पर आ गए? हमारे बिना कमलनाथ पिछली बार शपथ नहीं ले पाते. उन्होंने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आपने उतनी सीटों की जिद्द नहीं की होती तो तेजस्वी यादव उसी समय मुख्यमंत्री बन गए होते.

ये भी पढ़ें- क्या ब्रेकअप पक्का मान लिया जाए? अखिलेश-कांग्रेस की तल्खी बता रही है I.N.D.I.A. गठबंधन का फ्यूचर

उन्होंने तंज करते हुए ये भी कहा कि ये 'माइन इज माइन, योर्स इज ऑवर्स' की सोच आपको और सहयोगियों को भारी पड़ रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बीच तीखी जुबानी जंग के बाद माहौल थोड़ा शांत होता दिख रहा था कि अब यूपी की प्रमुख विपक्षी पार्टी इतना क्यों भड़क गई?

इतना क्यों भड़क गई सपा?

दरअसल, इसकी जड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा का एक बयान है. अलका लांबा ने हाल ही में कहा था कि सपा इंडिया गठबंधन में है लेकिन फिर भी उसे दिक्कत है. उन्होंने ये भी कहा था कि इंडिया गठबंधन कांग्रेस के नेतृत्व में बना है. आपको कन्फ्यूजन है और गोडसे-गांधी की विचारधारा में फर्क नहीं समझ आ रहा तो ये आपको तय करना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement