India-Pakistan Conflict: राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने सीजफायर पर किया रिएक्ट, कही ये बात

सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का निर्णय अमेरिका के दबाव में लिया गया है. यह स्वेच्छा से लिया हुआ निर्णय नहीं है. प्रधानमंत्री के 22 मिनट के भाषण से देश की जनता बेवकूफ बनने वाली नहीं है. 

Advertisement
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन

राजेश सिंघल

  • हाथरस ,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

राणा सांगा पर बयान देकर विवादों में घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने अब भारत-पाकिस्तान तनाव के मुद्दे पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका के दबाव में सीजफायर का निर्णय लिया गया है. जबकि, भारत सरकार का साफ कहना है कि सीजफायर में किसी तीसरे देश का दखल नहीं है. 

बकौल रामजीलाल सुमन- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का निर्णय अमेरिका के दबाव में लिया गया है. यह स्वेच्छा से लिया हुआ निर्णय नहीं है. प्रधानमंत्री के 22 मिनट के भाषण से देश की जनता बेवकूफ बनने वाली नहीं है. 

Advertisement

आपको बता दें कि बीते दिन सपा सांसद हाथरस के मुरसान क्षेत्र के एक गांव में हुई हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर भी प्रतिक्रिया दी. 

रामजीलाल सुमन ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म की गई और नोटबंदी की गई तब सरकार ने कहा था कि हमने आतंकवाद की पूरी तरह से कमर तोड़ दी है तो फिर पहलगाम में आतंकी घटना कैसे हो गई. इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर का निर्णय लिया है. अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सीजफायर नहीं किया तो हम अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर देंगे. ऐसे में सीजफायर का यह निर्णय दबाव में लिया हुआ निर्णय है. पीएम मोदी की बात पर इस देश में कोई विश्वास करने को तैयार नहीं है. यह झूठों की जमात है. 

Advertisement

यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए सुमन ने कहा कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आई हुई है. वैसे तो इससे समाज का हर वर्ग प्रभावित है लेकिन दलित समाज पर ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं. पिछले दिनों खुद मेरे काफिले पर हमला हुआ था. आगरा में पुलिस प्रशासन ने बाहर नहीं निकलने दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement