यूपी की धौरहरा लोकसभा सीट पर आनंद भदौरिया की जीत के बाद मतगणना स्थल के बाहर सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. सैकड़ों की संख्या में सपाई गेट के बाहर जमा हो गए, जिसके चलते मौके पर अव्यवस्था फैलने लगी. इस बीच जोश-जोश में लोगों ने मौके पर तैनात एसएसबी के जवानों पर रंग-गुलाल फेंकना शुरू कर दिया. रोकने के बावजूद भी जब वो नहीं माने तो जवानों ने हल्का लाठीचार्ज कर दिया. 4 जून को हुई इस घटना का वीडियो अब सामने आया है.
बताया जा रहा है कि धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने आनंद भदौरिया के इंतजार में मतगणना स्थल (मंडी गेट) के बाहर बड़ी संख्या में सपाई खड़े थे. इस बीच जमकर हो हल्ला हुआ, तभी किसी ने एसएसबी और पुलिस के जवानों पर गुलाल डाल दिया. जिसके बाद थोड़ी कहासुनी हुई और जब बात नहीं बनी तो जवानों ने उपद्रवियों पर लाठी चला दी. इस बीच धक्का-मुक्की और हॉट टॉक भी हुई.
इसको लेकर जब सपा सांसद आनंद भदौरिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- यह तो खिसियाई बिल्ली खंबा नोचे वाली बात हुई. मैं तो इसीलिए रुक गया था, पीठ पर लाठी चलाने का काम किया, अगर हैसियत होती तो सीने पर लाठी चलाते, मैं भी देखता लाठी किधर ज्यादा चलती है.
वहीं, लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर बाइट देने से मना कर दिया लेकिन घटना के बारे में इतना जरूर बताया कि काउंटिंग के दिन मतगणना स्थल यानी मंडी गेट के बाहर मौजूद सपा समर्थक इकट्ठे होकर अपने जीते हुए सांसद का इंतजार कर रहे थे और वहां सुरक्षा में लगे जवानों पर गुलाल डाल रहे थे. जब जवानों ने इसका विरोध किया तो वो उपद्रव करें लगे. जिसपर जवानों ने डंडे फटकार कर उन्हें तितर-बितर किया.
अभिषेक वर्मा