सहारनपुर: घर में गोवंश वध, महिला और बेटी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

सहारनपुर के जनकपुरी क्षेत्र में गोवंश वध के मामले में पुलिस ने नसीम कुरैशी की पत्नी नूरजहां और बेटी तबस्सुम को गिरफ्तार किया है. नसीम अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. मौके से मांस और वध के उपकरण बरामद कर जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस नसीम की तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.

Advertisement
(Photo: Representational) (Photo: Representational)

aajtak.in

  • सहारनपुर,
  • 23 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गोवंश वध का मामला सामने आया है. जिले के जनकपुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर अपने घर में गोवंश वध का आरोप लगा है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसकी पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात जनकपुरी थाने को एक मुखबिर से सूचना मिली कि दाजपुरा निवासी नसीम कुरैशी अपने घर में परिवार के साथ मिलकर गोवंश वध कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नसीम के घर पर छापा मारा.

Advertisement

हालांकि अंधेरा होने का फायदा उठाकर नसीम मौके से भाग निकला. पुलिस ने मौके से उसकी पत्नी नूरजहां और बेटी तबस्सुम उर्फ रानी को पकड़ लिया. उस समय दोनों कथित तौर पर गोवंश वध कर रही थीं.

पुलिस ने बताया कि मौके से मांस के टुकड़े और वध के उपकरण बरामद किए गए हैं. घटना स्थल पर ही पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया गया और जब्त किए गए मांस के सैंपल सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

मुख्य आरोपी की तलाश जारी
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि फिलहाल नसीम की तलाश में छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गांव और आसपास के इलाके में इस घटना की चर्चा जोरों पर है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब सहारनपुर में इस तरह का मामला सामने आया है. समय-समय पर गोवंश वध की घटनाओं पर पुलिस निगरानी रखती रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं इस तरह की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement