खून से लथपथ पड़ा मिला मिला युवक का शव, सिर में लगी थी गोली, हत्या या आत्महत्या?

सहारनपुर के बाकर माजरा गांव में 18 साल के छात्र अभय उर्फ कालू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके बाग में मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. प्रारंभिक जानकारी में युवक के तनावग्रस्त होने की बात सामने आई, हालांकि आत्महत्या या हत्या की पुष्टि रिपोर्ट के बाद ही होगी.

Advertisement
सहारनपुर में खून से लथपथ पड़ा मिला युवक का शव (Photo: ITG) सहारनपुर में खून से लथपथ पड़ा मिला युवक का शव (Photo: ITG)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव बाकर माजरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 18 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान अभय उर्फ कालू पुत्र मांगेराम के रूप में हुई है. मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे वह अपने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. चिंतित परिजन उसकी तलाश में निकले तो गांव के पास स्थित उसके ही बाग में उसका शव खून से लथपथ पड़ा मिला. उसके सिर में गोली लगी हुई थी और खून चारों तरफ फैला हुआ था. यह नजारा देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए और चीख-पुकार मच गई. परिजन शव को तुरंत घर ले आए.

Advertisement

सूचना पाकर थाना नकुड़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी फैलते ही गांव और जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच और परिजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के अनुसार युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो सकता है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए और पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 21 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे थाना नकुड़ पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि मृतक 11वीं कक्षा का छात्र था और नकुड़ के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था. पुलिस ने परिजनों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने युवक के तनावग्रस्त होने की बात भी स्वीकार की है.

Advertisement

रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर किसी ने योजनाबद्ध तरीके से युवक की हत्या की है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बेहाल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अभय एक शांत और मिलनसार स्वभाव का लड़का था और किसी से उसकी दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में उसकी अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement