UP: नमाजी बनकर मस्जिद में घुसा चोर, मोबाइल चोरी कर हुआ फरार, वारदात सीसीटीवी में कैद

सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र की एक मस्जिद में एक चोर नमाजी बनकर पहुंचा और चोरी की वारदात को अंजाम दे गया. आरोपी ने नमाज का नाटक किया और एक नमाजी का मोबाइल चुरा लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. मस्जिद कमेटी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.

Advertisement
चोरी की घटना CCTV में कैद चोरी की घटना CCTV में कैद

राहुल कुमार

  • सहारनपुर ,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र स्थित शाहविलायत मोहल्ले की एक मस्जिद में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक चोर नमाजी बनकर मस्जिद में दाखिल हुआ और लोगों की भावनाओं का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर भाग गया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी आम नमाजी की तरह मस्जिद में आया. उसने पहले पानी पिया और फिर नमाज पढ़ने का नाटक किया. जैसे ही मौका मिला, उसने एक नमाजी का मोबाइल चुपचाप चुरा लिया और बिना किसी घबराहट के मस्जिद से बाहर निकल गया. यह पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक बड़े आराम से मस्जिद के अंदर घुसता है. नमाज पढ़ने का नाटक कर इधर-उधर देखता है फिर चुपचाप मोबाइल उठाकर फरार हो जाता है. 

Advertisement

नमाज के दौरान मस्जिद में मोबाइल चोरी  

घटना की जानकारी जब मस्जिद कमेटी और स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने चिंता जताई और कहा कि अब धार्मिक स्थलों पर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. कमेटी ने अपील की कि नमाज के वक्त अपने कीमती सामान की सुरक्षा खुद करें और किसी भी अजनबी व्यक्ति पर नजर रखें.

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद 

इस मामले पर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक थाना मंडी पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत या तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही कोई शिकायत मिलेगी, पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement