पत्नी से झगड़े के बाद बौखलाया शख्स, जान देने के लिए चढ़ गया टंकी पर, फिर...

सहारनपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब घरेलू विवाद से परेशान एक युवक पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझदारी से उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया. टंकी से युवक के नीचे आने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. बाद में पुलिस ने पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग कराकर मामले को शांत कराया और युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

Advertisement
पत्नी से झगड़े के बाद जान देने के लिए टंकी पर चढ़ा शख्स (Photo: ITG) पत्नी से झगड़े के बाद जान देने के लिए टंकी पर चढ़ा शख्स (Photo: ITG)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया. राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें पुलिस युवक को समझाकर नीचे उतारती हुई दिखाई दे रही है.

बताया गया कि टंकी पर चढ़ने वाला युवक शुभम, पुत्र ईश्वर दास, निवासी शेखपुरा कदीम है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 8 तारीख की देर रात उसकी पत्नी से घरेलू विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने आवेश में आकर यह खतरनाक कदम उठा लिया. टंकी पर चढ़ा होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भीड़ जुट गई और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने लगातार प्रयास कर युवक को शांत कराया और सुरक्षित नीचे लाने में सफलता हासिल की.

Advertisement

इस पूरे मामले पर सीओ मनोज यादव ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और घरेलू तनाव के चलते टंकी पर चढ़ गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले उसकी स्थिति को समझा, फिर उसे बिना किसी नुकसान के नीचे उतार लिया. बाद में थाना देहात कोतवाली पुलिस ने पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग कराई, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो. अधिकारियों ने बताया कि शुभम को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और परिवार को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की सलाह दी गई है. पुलिस का त्वरित कदम और संयमित व्यवहार ही इस पूरे घटनाक्रम को सुरक्षित रूप से समाप्त करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ.

  व्यक्ति नशे की हालत में पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और व्यक्ति को सकुशल टंकी से नीचे उतर गया, जानकारी करने पर पता चला कि उसका घर में पत्नी से विवाद के चलते टंकी पर चढ़ गया था, उन दोनों की काउंसलिंग कराकर सकुशल उसके घर वालों को सपोर्ट कर दिया गया है, यह व्यक्ति थाना देहात कोतवाली के शेखपुरा करीम का रहने वाला था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement