कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- विपक्ष का मतलब सिर्फ बुराई करना नहीं

सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बिना नाम लिए योगी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर सकारात्मक काम हुआ है तो उसकी तारीफ भी करनी चाहिए.

Advertisement
इमरान मसूद ने की योगी सरकार की तारीफ इमरान मसूद ने की योगी सरकार की तारीफ

पंकज जैन

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बिना नाम लिए योगी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर सकारात्मक काम हुआ है तो उसकी तारीफ भी करनी चाहिए. सिर्फ आलोचना करना मकसद नहीं होना चाहिए. विपक्ष में होने का मतलब यह नहीं कि हम हर वक्त बुराई ही करेंगे. 

बता दें कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद इन दिनों दिल्ली में हैं. उन्होंने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली है. 'आज तक' से बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि संसद में क्षेत्र की समस्याओं व मसलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. फिर चाहे वो स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा हो या फिर सड़क/फ्लाईओवर निर्माण का. 

Advertisement

इसके साथ ही इमरान मसूद ने कहा- अगर लाइट जल रही है और मैं कहूं की लाइट बंद है तो कोई इसे नहीं मानेगा. यदि सकारात्मक काम हुआ है तो उसकी तारीफ भी करनी है, सिर्फ आलोचना करना हमारा मकसद नहीं है. इस भयंकर गर्मी में यूपी में लाइट सुचारू रूप से चल रही है, तो बिजली वालों की तारीफ करनी चाहिए. विपक्ष में होने का मतलब यह नहीं कि हम हर वक्त बुराई ही करेंगे. मैं सकारात्मक राजनीति करने वालों में से हूं, नकारात्मक नहीं. जो सही चीज है उस पर सहयोग नहीं करेंगे तो हालात कैसे सुधरेंगे.

गौरतलब हो कि सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्हें 547967 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राघव लखनपाल को 483425 मत प्राप्त हुए. इस तरह इमरान मसूद ने 64542 वोटों से बड़ी विजय हासिल की है. तीसरे नंबर पर बसपा के माजिद अली रहे, जिन्हें 180353 वोट हासिल हुए.

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2014 में इमरान मसूद अपने 'बोटी-बोटी' वाले बयान से खासी चर्चा में आए थे. हालांकि, इस बयान के लिए उन पर केस दर्ज हुआ था और उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था. 2024 के चुनाव से कुछ समय पहले मसूद कांग्रेस में शामिल हुए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement