झांसी में रेलकर्मी की वेशभूषा में आया चोर, 40 सेकंड में उड़ाई बुलेट बाइक

झांसी के सीपरी बाजार में रेलकर्मी की वेशभूषा में आए चोर ने महज 40 सेकंड में रॉयल एनफील्ड बुलेट चुरा ली. शादी समारोह में पहुंचे बाइक मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. सीसीटीवी फुटेज में चोर की हरकतें कैद हुईं, जो अब वायरल है. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोर की तलाश जारी है.

Advertisement
 40 सेकंड में उड़ाई बुलेट बाइक 40 सेकंड में उड़ाई बुलेट बाइक

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से वाहन चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोर ने रेलवे कर्मचारी की ड्रेस पहनकर रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक चुरा ली. यह वारदात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक मैरिज होम के बाहर हुई, और चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

घटना 4 जून की है. पीड़ित राजकुमार अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट (गाड़ी संख्या UP 93 G 0949) लेकर मून गार्डन विवाह घर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. उसने बाइक को मैरिज हॉल के बाहर पार्क किया और समारोह में शामिल होने अंदर चला गया. कुछ ही देर बाद एक युवक, जो रेलवे ड्राइवर की तरह की ड्रेस पहने हुए था और पीठ पर पिट्ठू बैग लटका हुआ था, वहां पहुंचा. लोगों को भ्रम में डालने के लिए उसने रेलकर्मी जैसा दिखने वाला वेश धारण किया था.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर 40 सेकंड के भीतर बाइक का लॉक तोड़ता है और बड़ी ही सफाई से बाइक लेकर फरार हो जाता है. गार्ड भी युवक की वर्दी देखकर भ्रमित हो गया और उसे रेलवे स्टाफ समझ बैठा.

Advertisement

जब राजकुमार समारोह से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी. काफी तलाश और आस-पास पूछताछ करने के बाद जब उसे जानकारी नहीं मिली, तो उसने सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज देखकर वह स्तब्ध रह गया. उसने तत्काल सीपरी बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है और उसकी पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement