यूपी के हाथरस में बाइक और बस की भीषण टक्कर, खत्म हो गया पूरा परिवार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बस और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पति-पत्नी और उसके एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक बच्चे को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना हाथरस गेट क्षेत्र में एनएच 93 पर रुहेरी गांव के पास हुई है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

राजेश सिंघल

  • हाथरस,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

यूपी के हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हाथरस गेट क्षेत्र में एनएच 93 पर रुहेरी गांव के पास रोडवेज बस की एक बाइक से भिड़ंत हो गई. बस और बाइक की टक्कर में पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक अन्य बच्ची बुरी तरह घायल है.  

घायल बच्ची की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति बच्चों सहित अलीगढ़ से आगरा जा रहे थे. ये परिवार एत्मादपुर का रहने वाला था. हाथरस के उप जिलाधिकारी ने बताया वह अपना काम खत्म करके जा रही थीं तभी उन्हें रास्ते में घायलों को देखा. उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी से एक बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जो सांस ले रही थी.

उपजिलाधिकारी लोवगीत कौर ने कहा, 'मैं अपना तहसील का काम खत्म करके निकल रही थी तभी मैंने देखा तीन लोग सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं, मैंने जब पूछा तो पचा चला कि उनका रोड एक्सीडेंट हुआ है जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल था. उसे मैं अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर गई. अभी नहीं पता कितने लोगों की एक्सीडेंट में मौत हुई है, फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है जिसे मैं यहां लेकर आई थी.'

Advertisement

वहीं हाथरस के एसपी देवेश पांडे ने कहा, रुहेरी के पास  रोडवेज बस द्वारा बाइक सवारों को टक्कर मारी गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. एक्सीडेंट में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है. तीन लोगों की हादसे में मौत हुई है.इस मामले की जांच की रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement