लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटी, 5 की मौत

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में हरदोई रोड पर एक रोडवेज बस पलट गई. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सीएम योगी ने घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Advertisement
सीएम योगी ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश सीएम योगी ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

अंकित मिश्रा / संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. लखनऊ-हरदोई रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू कर दिया है.

बस में फंसे यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटना लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहटा नाला पुलिस के पास की है. हरदोई-लखनऊ रोड पर हुए इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों की पहचान बाबू राम, नानदेव, संजीव कुमार और दिलशाद के रूप में हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झांसी में घूमने निकले जीजा-साला बेतवा नदी में डूबे, पत्नी के सामने हुआ हादसा

पुलिस ने पांच मौत की पुष्टि की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि घायलों को समुचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

यह भी पढ़ें: UP के देवरिया में बड़ा हादसा... बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. हादसे की वजह रोडवेज बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टर्स की टीम उपचार में जुटी है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement