उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली महिला रिसेप्शनिस्ट की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान 24 साल की ममता चौधरी के रूप में हुई है. वह बस्ती जिले के पहुरा गांव की रहने वाली थी. ममता पिछले एक साल से नेशनल हाईवे-27 के पास खलीलाबाद के टेमा रहमत गांव स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही थी.
रिसेप्शनिस्ट की संदिग्ध हालत में मौत
सोमवार की रात ममता नाइट ड्यूटी पर थी. रात में वह अपने परिजनों के संपर्क में थी और उसने बताया था कि वह मंगलवार सुबह घर आएगी. लेकिन मंगलवार तड़के उसका शव अस्पताल के एक बेड पर पड़ा मिला.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि ममता की मौत संदिग्ध हालात में हुई है, उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
ममता के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. परिवार वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद अस्पताल का मालिक और स्टाफ मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in