UP: देवरिया में रेप का आरोपी हिरासत से फरार, पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी पुलिस

यूपी के देवरिया में पुलिस ने गोविंद निषाद नाम के आरोपी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को पुलिस उसे पॉक्सो कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर पहुचीं थी. आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया. इस मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि SOG और पुलिस की अन्य टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
arrest arrest

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रेप का एक आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया. रेप का आरोपी कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

गौरी बाजार थाने की पुलिस ने गोविंद निषाद नाम के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को उसे पॉक्सो कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस लेकर पहुचीं थी. आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया. इस मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि SOG और पुलिस की अन्य टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में आरोपी गोविंद निषाद ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे गांव की एक नाबालिग लड़की को 5 जनवरी को भगाकर ले गया था. इसके बाद पीड़ित परिवार की तरफ से गैंगरेप, मारपीट और अपहरण का केस दर्ज कराया गया था.

इसके बाद से गौरी बाजार पुलिस की छानबीन में लड़की गोविंद निषाद के घर से बरामद हुई थी. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी, इसी दौरान गोविंद निषाद को सब इंस्पेक्टर राम मूरत राम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था.  

शुक्रवार को इसे रिमांड पर लेने के लिए पॉक्सो कोर्ट लेकर पहुंची थी जहां कार्रवाई चल रही थी. अचानक पुलिस को चकमा देकर आरोपी कोर्ट परिसर से भाग निकला. पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement

कोर्ट परिसर में पुलिस दौड़ती नज़र आई, लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चल सका. पुलिस पूरी रात दबिश देती रही लेकिन गोविंद अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा. इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है.

एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए रेप के आरोपी को पुलिस लेकर पहुंची थी जहां से वह भाग निकला है. जांच की जा रही है और कई टीमें लगाई गई हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement