VIDEO: रामपुर में दर्दनाक हादसा, भूसे से भरा ट्रक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो पर पलटा... ड्राइवर की मौत

ओवरलोडिंग के खिलाफ भले ही सरकार कितने भी अभियान चलाए और कितने भी दावे करे. लेकिन जमीनी हकीकत अलग ही है. इसका अंदाजा रामपुर में हुए हादसे से लगाया जा सकता है. यहां भूसे से ओवरलोड ट्रक बोलेरो पर पलट गया. जिससे बोलेरो के ड्राइवर की मौत हो गई.

Advertisement
रोमपुर में बोलेरो पर पलटा ओवरलोड ट्रक. (Photo: Aamir Khan/ITG) रोमपुर में बोलेरो पर पलटा ओवरलोड ट्रक. (Photo: Aamir Khan/ITG)

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां भूसे से भरा एक ट्रक उत्तर प्रदेश सरकार लिखे एक बोलेरो पर पलट गया. जिससे बोलेरो के ड्राइवर की मौत हो गई. हादसा थाना क्षेत्र गंज का बताया जा रहा है. वहीं, इस हादसे ने एक बार फिर ट्रकों या फिर बड़े वाहनों में ओवरलोडिंग को लेकर बहस छेड़ दी है. क्योंकि सरकार ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही दिखाई देता है. 

Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्री ने बताया कि थाना क्षेत्र गंज में पहाड़ी गेट के पास एक भूसा से लदा हुआ ट्रक, बोलेरो पर पलट गया. जिससे बोलेरो चालक की दबकर मौत हो गई. सूचना लगते ही इंस्पेक्टर कोतवाली, गंज, सिविल लाइंस के साथ-साथ सीओ सिटी और सीओ स्वर भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ट्रक को क्रेन व जेसीबी की मदद से उठाया गया और मृत बोलेरो ड्राइवर को निकाला गया.

यह भी पढ़ें: इतना भयंकर हादसा कि राख बन गईं लाशें! यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए एक्सीडेंट के बाद अब शवों की पहचान बनी मुसीबत
 
बोलेरो गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था. एक मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. 

Advertisement

हादसे का वीडियो हो रहा है वायरल

इस हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक पीछे से आई और आगे निकलते समय बोलेरो में टक्कर मार दी. वहीं, जब ट्रक बोलेरो के बराबर में था तभी मुड़ने के दौरान पलट गया. जिससे ट्रक बोलेरो के ऊपर गिरा और बोलेरो पूरी तरह दब गई. इस हादसे में बोलेरो ड्राइवर की दबकर मौत हो गई. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement