UP: नींद में पत्नी ने लिया जीजा का नाम तो पति ने कर दी पिटाई, थाने पहुंचा मामला

रामपुर में सोते समय पत्नी ने बार-बार जीजा का नाम लिया तो पति ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पत्नी के मायके वालों को भी बुला लिया. मामला बढ़ा तो मामला थाने तक पहुंचा. पुलिस ने पति-पत्नी को समझाकर मामला रफा-दफा कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • रामपुर,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

यूपी के रामपुर (Rampur) में पत्नी ने नींद में अपने जीजा का बार-बार नाम लिया तो हंगामा हो गया. पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी. वहीं पत्नी का कहना है कि उसे कोई डरावना सपना आया, जिसकी वजह से उसने जीजा का नाम ले लिया होगा. जब दोनों के बीच हंगामा बढ़ गया तो दोनों थाने पहुंच गए. पुलिस ने दोनों को समझाते हुए वापस घर भेज दिया है. 

Advertisement

यह घटना अजीमनगर थाना इलाके के एक गांव की है. जहां एक युवक की शादी छह महीने पहले हुई थी. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी सोते समय हमेशा अपने जीजा का नाम लेती रहती है. यह घटना रविवार की है, जब देर रात पति-पत्नी अपने  घर में सो रहे थे. रात करीब 12 बजे पत्नी अपने जीजा का बार-बार नाम लेने लगी.  

पत्नी के मुंह से साढ़ू का नाम सुनकर पति ने किया हंगामा 

पत्नी के मुंह से बार-बार उसके जीजा का नाम सुना तो पति ने हंगामा शुरू कर दिया. पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पति ने उसकी पिटाई कर दी. शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए. पति ने साढ़ू को बुरा भला कहते हुए पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. जबकि पत्नी का कहना था कि मुझे पहले से ही डरावने सपने आते हैं. सपनों में ही मैंने जीजा का नाम ले लिया होगा.  

Advertisement

थाने बुलाकर पुलिस ने दोनों को समझाया  

उसके बाद सुबह होते ही पति ने पत्नी के मायके वालों को भी बुला लिया और जमकर हंगामा काटा. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पति-पत्नी दोनों को थाने बुला लिया गया. पुलिस ने दोनों को समझाते हुए सारे गले शिकवे दूर करा दिए. समझौते के बाद पति-पत्नी अपने घर चले गए. महिला को सपने में जीजा का नाम आना, इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement