जीप वाले ने ई-रिक्शा चालक को मारी टक्कर, भागने के चक्कर में बोनट पर घुमाने लगा, VIDEO

रामपुर के बिलासपुर में अमानवीय घटना सामने आई, जहां तेज रफ्तार जीप ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी. घायल चालक शब्बू को जीप चालक मनप्रीत ने बोनट पर लटकाकर कुछ दूर तक घुमाया. लोगों के शोर पर जान बची. वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

Advertisement
जीप वाले ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर (Photo: itg) जीप वाले ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर (Photo: itg)

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

उत्तर प्रदेश में रामपुर की तहसील बिलासपुर में एक ई-रिक्शा चालक को पहले घायल करने और फिर उसे जीप के बोनट पर लटकाकर घुमाने का अमानवीय मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी जीप चालक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी.

Advertisement

जीप की टक्कर से पलट गया ई-रिक्शा 

यह घटना नगर में हाईवे स्थित केमरी तिराहे पर घटी, जो कि बीते बुधवार की है. जानकारी के अनुसार, हाईवे पर पहले एक तेज रफ्तार जीप के चालक ने सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसका चालक घायल हो गया. उसकी नाक से खून भी निकलने लगा. टक्कर के बाद जीप चालक मौके से फरार होने का प्रयास करने लगा. तब घायल ई-रिक्शा चालक उसे रोकने के लिए जीप के आगे आकर खड़ा हो गया.

ई-रिक्शा चालक को बोनट पर लटका दिया

ऐसे में जीप चालक ने बिना परवाह किए जीप को आगे बढ़ाते हुए ई-रिक्शा चालक को बोनट पर लटका लिया और रामपुर रोड पर करीब थोड़ी दूर तक ले गया. यह देखकर जब लोगों ने शोर मचाया, तो जीप चालक ई-रिक्शा चालक को बोनट पर लटकाए-लटकाए गोल चक्कर में घुमाने लगा. वहां मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर जीप चालक रुका, तब जाकर घायल ई-रिक्शा चालक की जान बची. इस घटना को देख रहे कुछ लोगों ने उसे अपने मोबाइलों में कैद कर लिया और बाद में वायरल कर दिया.

Advertisement

जीप चालक गिरफ्तार, गाड़ी भी सीज

वहीं, सूचना मिलने पर बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जीप चालक को पकड़कर अपने साथ ले गई. इसके बाद जीप चालक का 151 में चालान किया गया और साथ ही साथ गाड़ी भी सीज कर दी गई, अब घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कोतवाली बिलासपुर में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

लोगों ने रोका और जीप वाले से की मारपीट 

वहीं फोन पर बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अनुराग सिंह ने बताया, एक जीप चालक मनप्रीत अपनी जिप्सी से आ रहा था जो एक ई रिक्शा चालक से भिड़ गया, फिर ई रिक्शा चालक जिप्सी के बोनट पर आ गया फिर वह भागने लगा जिससे वह लटक गया तो लोगों ने रोक लिया और मारपीट कर दी. फिर पुलिस ने जिप्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसका 151 में चालान कर दिया और गाड़ी सीज कर दी और अब इनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस जीप चालक का नाम मनप्रीत है और ई रिक्शा चालक का नाम शब्बू हैं. यह वीडियो 28 जनवरी 2026 का है बाकी आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement