हनुमान गढ़ी और राम मंदिर को जोड़ने के लिए बनेगा सुग्रीव पथ, योगी सरकार का ऐलान

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद शहर में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. मंदिर में भगवान राम के दर्शन को आने वाले भक्तों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इसी को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक सुग्रीव पथ के निर्माण का फैसला किया है.

Advertisement
राम मंदिर राम मंदिर

समर्थ श्रीवास्तव

  • अयोध्या,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:18 AM IST

​योगी सरकार ने सुग्रीव पथ नाम से एक नया मार्ग बनाने की योजना का ऐलान किया, जो हनुमान गढ़ी मंदिर को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर से जोड़ेगा. 290 मीटर लंबे इस मार्ग का उद्देश्य भक्तों को राम मंदिर तक पहुंचने के लिए एक आसान मार्ग प्रदान करना है.

सुग्रीव पथ बनाने का निर्णय राम लला के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन दो से ढाई लाख तक आने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है. मंदिर में दर्शन को आने वाले भक्तों की भीड़भाड़ बढ़ गई है, जिससे ट्रैफिक भी बाधित होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, अब आरती में फिर हो सकेंगे शामिल... जानिए क्या करना होगा

11.8 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा सुग्रीव पथ

अयोध्या में तीर्थ यात्रा को बढ़ाने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है और नए मार्ग के निर्माण से मंदिर दर्शन में लोगों को आसानी होगी. सुग्रीव पथ के निर्माण की अनुमानित लागत 11.81 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसके बन जाने से भक्तों को राम मंदिर तक प्रवेश में कोई बाधा नहीं आएगी. 

5 करोड़ रुपये का बजट भूमि अधिग्रहण के लिए

बजट में से 5.1 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि बाकी रकम का इस्तेमाल 17 मीटर की चौड़ाई वाला गलियारा बनाने के लिए किया जाएगा. इसमें एक पांच मीटर फूट पाथ भी बनाया जाएगा, ताकि पैदल चलने वाले भक्तों को मुश्किल ना हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के अयोध्या दौरे का AAP को दिल्ली में कितना फायदा मिलेगा?

'भूमि अधिग्रहण में लानी होगी तेजी'

सुग्रीव पथ के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है, जिसके एसबी सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लानी होगी. योगी सरकार सुग्रीव पथ का निर्माण भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करवा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement