पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार से मिले राहुल गांधी, विशेष संसद सत्र की उठाई मांग

राहुल गांधी अमेठी से सीधे शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे, जो 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से इस आतंकी हमले पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की, ताकि इस गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सके.

Advertisement
कानपुर में पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी कानपुर में पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. शोकाकुल परिवार से मिलने के दौरान राहुल गांधी ने दिवंगत शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना को बेहद दुखद और हृदयविदारक बताया.

राहुल गांधी अमेठी से सीधे शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे, जो 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से इस आतंकी हमले पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की, ताकि इस गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सके.

Advertisement

31 वर्षीय शुभम द्विवेदी की शादी इसी वर्ष 12 फरवरी को हुई थी और वह 16 अप्रैल को अपने परिवार के 10 अन्य सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. 22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक चरागाह के पास आतंकियों ने अचानक गोलियां बरसा दीं. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें शुभम भी शामिल थे. चश्मदीदों के अनुसार, शुभम को आतंकियों ने उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी.

बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली और अमेठी में हैं. रायबरेली से वे इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अमेठी से वे पूर्व में तीन बार सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

राहुल गांधी की शुभम के परिवार से मुलाकात की वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट की. इसमें राहुल गांधी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष संसद सत्र रखा जाए, जिसमें इस गंभीर मामले से जुड़ी चर्चा हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement