यूपी के फर्रुखाबाद में माफिया अनुपम दुबे व उसके परिजनों की 46 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है. अनुपम दुबे की अभी तक 1 अरब 58 करोड़ से अधिक की चल व चल संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया जा चुका है. अनुपम पुलिस इंस्पेक्टर हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. इस समय वह मथुरा की जेल में बंद है.
जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे का भाई अनुराग दुबे फरार है, जिस पर पुलिस द्वारा 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, एक अन्य भाई जो ब्लॉक प्रमुख भी है, वह भी एक आपराधिक मामले में हरदोई की जेल में बंद है.
अनुपम दुबे वर्ष 2017 के चुनाव में बसपा के टिकट पर हरदोई से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है. इससे पहले वह फर्रुखाबाद शहर की विधानसभा सीट से भी निर्दलीय चुनाव लड़ चुका है. हालांकि, दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. माफिया अनुपम दुबे पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होने के बाद अनुपम दुबे का शहर के ठंडी सड़क स्थित शानदार गुरुशरणम होटल कुर्क करने के बाद प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी कर चुका है. इसके अलावा निर्माणाधीन गेस्ट हाउस, कृषि भूमि के अलावा कई ट्रैक्टर, लग्जरी वाहनों को भी कुर्क किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: गवाही से गुस्सा, फिर ट्रेन में मर्डर... दारोगा की हत्या के मामले में बाहुबली नेता अनुपम दुबे को उम्रकैद
मजिस्ट्रेट श्रद्धा पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार गैंगेस्टर एक्ट की धारा14 वाद 2/2024 में पारित आदेश के तहत फतेहगढ़ स्थित दाल मंडी भवन व मछली टोला स्थित 6 दुकानों को सीज किया है. भवन को एक महिला के सुपुर्द किया गया है, जिसका वह किराया तहसील में जमा करेगी. दो दिन में 46 करोड़ की कुर्की की गई है. वहीं, अभी तक एक अरब 58 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.
फिरोज़ खान