तैरते कॉटेज, आधुनिक मोटरबोट और स्नान कुंड ... महाकुंभ संगम में VVIP के लिए खास इंतजाम

प्रयागराज महाकुंभ में इस बार अत्याधुनिक बोट लाया गया है जिसमें 6 लोग सवार हो सकते हैं. ये आधुनिक बोट पहली बार संगम में श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए उपलब्ध होगा. इस वोट में तमाम सुरक्षा के फीचर लगाए गए हैं और तकरीबन दो दर्जन ऐसे बोट होंगे जिन्हें संगम और कुंभ सुरक्षा में लगाया जाएगा.

Advertisement
महाकुंभ महाकुंभ

कुमार अभिषेक

  • प्रयागराज ,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में हर आम और खास के लिए तैयारी हो रही है. यहां खास लोगों के लिए खास तैयारी है. कुंभ में VVIP के लिए तैरते कॉटेज और उसमें स्नान कुंड भी बनाए गए हैं. अति विशिष्ट मेहमानों के लिए क्रूज़ भी है. संगम में ये समय प्रवासी साइबेरियन पक्षियों का होता है. 

ऐसे में गंगा, जमुना संगम का ये इलाका पक्षियों की चहचहाट और कोलाहल से बेहद खूबसूरत हो जाता है. संगम में किले से सटा VVIP घाट है, जहां एक ओर क्रूज़ खड़ा है तो दूसरी ओर पहली बार आए आधुनिक मोटर बोट हैं.

Advertisement

आधुनिक बोट श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए उपल्बध होंगे

महाकुंभ में इस बार अत्याधुनिक बोट लाया गया है जिसमें 6 लोग सवार हो सकते हैं. ये आधुनिक बोट पहली बार संगम में श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए उपलब्ध होगा. इस वोट में तमाम सुरक्षा के फीचर लगाए गए हैं और तकरीबन दो दर्जन ऐसे बोट होंगे जिन्हें संगम और कुंभ सुरक्षा में लगाया जाएगा. साथ ही ये बोट सैलानियों के लिए भी होंगे.

कॉटेज संगम में तैर रहे हैं
महाकुंभ के VVIP घाट पर तैरते कॉटेज भी मौजूद हैं,  जो देश के विशिष्ट लोगों के लिए खास हैं. ये कॉटेज संगम में तैर रहे हैं. एक कॉटेज में कमरा और ड्राइंग रूम है. बाहर स्नान कुंड है, जो विशिष्ट लोगों के लिए खास है. कुंभ में कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जो खास लोगों को और खास बनाएंगी.

छह रंग के ई-पास जारी किए जा रहे

Advertisement

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए छह रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं. पुलिस से लेकर अखाड़े और वीआईपी तक के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement