प्रयागराज: अतीक अहमद के शूटर साबिर के सहयोगी अली अहमद की जमानत अर्जी खारिज

माफिया अतीक अहमद के शूटर और 5 लाख के इनामी साबिर के सहयोगी अली अहमद को जिला कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. एडीजे कोर्ट ने अली अहमद की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है.

Advertisement
अतीक अहमद के शूटर साबिर के सहयोगी अली अहमद की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. (File Photo: ITG) अतीक अहमद के शूटर साबिर के सहयोगी अली अहमद की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. (File Photo: ITG)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

माफिया अतीक अहमद के शूटर और 5 लाख के इनामी साबिर के सहयोगी अली अहमद को जिला कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. एडीजे कोर्ट ने अली अहमद की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. एडिशनल सेशन जज मनोज सिंह ने जमानत अर्जी को मेरिट के आधार पर न पाते हुए खारिज करने का फैसला सुनाया.

अली अहमद के खिलाफ फाफामऊ थाने में 17 जुलाई 2025 को संदीप कुमार की शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज की गई थी. यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419 (छल से पहचान बदलना), 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी), 386 (जबरन वसूली), और 565 के तहत दर्ज की गई थी.

Advertisement

कोर्ट के इस फैसले से अली अहमद को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. मामले की अगली सुनवाई की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement