UP के प्रतापगढ़ में हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार जब्त, देखकर पुलिस वाले भी हो गए हैरान- Video

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने हेलीकॉप्टर जैसी एक कार को जब्त किया है. यह कार शादी-विवाह में दूल्हे के लिए किराए पर दी जाती थी. सबसे बड़ी बात यह कार दिखने में एकदम हेलीकॉप्टर जैसे है.

Advertisement
UP के प्रतापगढ़ में हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार जब्त UP के प्रतापगढ़ में हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार जब्त

aajtak.in

  • प्रतापगढ़,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में एक अनोखी कार को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा निवासी राज नारायण ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर जैसा दिखने के लिए मॉडिफाई किया था. इस कार को शादी-विवाह में दूल्हे के लिए किराए पर दिया जाता था.

कार देखकर कोतवाल भी हुए अचंभित

Advertisement

बताया जा रहा है कि पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित बधवा बाजार में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर के आकार की एक अनोखी कार देखी. यह कार रोहिड़ा निवासी दिनेश कुमार पटेल चला रहा था. कार देखते ही कोतवाल अवन कुमार भी अचंभित हो गए. इसके बाद उन्होंने कार को तुरंत रुकवा लिया. फिर कार को थाने लेकर आए और सीज कर दिया. साथ ही कार का 25000 रुपये का चालान भी काटा.

 

यह भी पढ़ें: पुलिस रिकॉर्ड में विधायक की कार सीज, हकीकत में परिवार कर रहा इस्तेमाल... कौन है इरफान सोलंकी का मददगार?

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे लगातार ऐसे मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 18 से 20 ऐसी बुलेट बाइक पर भी कार्रवाई की थी. जिनके साइलेंसर से अलग तरह की आवाज आती थी. वहीं, इस कार को 207 एमबी एक्ट के तहत सीज करते हुए 25000 का चालान किया गया है.

Advertisement

कार देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

जिस वक्त कार को कोतवाल ने रुकवाया था, उस वक्त कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. साथ ही जब कार को थाने लाया गया तो भी बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच गए. क्योंकि ऐसी कार लोगों ने कभी नहीं देखी थी. इस कार को हेलीकॉप्टर जैसे मॉडिफाई करके बनाया गया था. 

(इनपुट- सुनील यादव)
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement