उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सीवर टैंक का ढक्कन टूटने से बड़ा हादसा हो गया. दो भाई सीवर टैंक में गिर गए. टैंक में डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, आनन-फानन लोगों ने उन्हें बचाने के लिए अभियान चलाया गया था. लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक भाइयों में एक सिपाही था, जबकि दूसरा ग्राम पंचायत सदस्य था.
बता दें कि पूरी घटना सुमेरपुर थाने के टेढ़ा गांव की है. जहां सिपाही भाई घर के बाहर सीवर टैंक के ऊपर खड़े होकर कुछ काम करवा रहा था, तभी अचानक से टैंक का ढक्कन टूट गया और वो टैंक के अंदर चला गया. ये देख बड़ा भाई (ग्राम पंचायत सदस्य) उसे बचाने के लिए टैंक में कूद गया. लेकिन दोनों ही डूब गए. बाद में उन्हें बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. घरवाले दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजन ने बताई पूरी घटना
मृतकों के चाचा ने बताया कि कल्पू कुशवाहा का छोटा बेटा लाल बहादुर कुशवाहा (28) पुलिस में आरक्षी पद पर थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी में तैनात था. अवकाश पर वो घर आया था. बीते दिन लाल बहादुर अपने घर पर सेफ्टी टैंक के ऊपर खड़े होकर कुछ काम कर रहा था. तभी सेफ्टी टैंक का ढक्कन टूट जाने के कारण वो टैंक में गिर गया.
उसको बचाने के लिए उसके बड़े भाई राम सेवक उर्फ भूरा कुशवाह (35) भी टैंक में कूद गए. लेकिन दोनों ही टैंक में डूब गए. उनको बेहोशी की हालत में सीएचसी सुमेरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया गया.
मामले में सुमेरपुर के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीवर टैंक में गिरकर एक साथ दो भाइयों की मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दो भाइयों की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.
नाहिद अंसारी