युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए बच्चों के 26 अश्लील वीडियो, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

पीलीभीत में एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 26 चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ POCSO और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल से मिले साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया है. पुलिस डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है और मामला साइबर सेल को सौंपा गया है.

Advertisement
सेहरामऊ से युवक गिरफ्तार  (Photo: Representational ) सेहरामऊ से युवक गिरफ्तार (Photo: Representational )

aajtak.in

  • पीलीभीत,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित 26 वीडियो अपलोड किए जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल से मिली साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के आधार पर उजागर हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया, जो सेहरामऊ उत्तर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के नाम पर पंजीकृत पाया गया. आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को POCSO एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

पीलीभीत एसपी ने दिए जांच के आदेश

पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव ने शनिवार को कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है. उन्होंने बताया कि साइबर पोर्टल के माध्यम से और जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मामले में किसी भी प्रकार की चूक न हो.

एफआईआर के अनुसार, लखनऊ स्थित साइबर क्राइम मुख्यालय ने टिपलाइन रिपोर्ट को पीलीभीत पुलिस तक पहुंचाया. जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी ऋतिक शुक्ला द्वारा 28 अगस्त को वीडियो अपलोड किए गए थे. पुलिस ने इन सभी डिजिटल सबूतों को सुरक्षित कर अपने कब्जे में ले लिया है.

युवक का वीडियो अपलोड करने के आरोपों से इनकार 

इस मामले में कार्रवाई कर रहे इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने वीडियो अपलोड करने की बात से इंकार किया है. पुलिस ने उसके बयान को रिकॉर्ड करते हुए मामले को आगे की तकनीकी जांच के लिए साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement