किसकी कार से पहुंचे थे उमेश के हमलावर? माफिया अतीक अहमद के करीबी से पूछताछ में जुटी STF

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में हमलावर किसकी कार से पहुंचे थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. एसटीएफ ने इस मामले में माफिया अतीक अहमद के करीबी रेस्टोरेंट संचालक नफीस को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह कार पहले नफीस के नाम थी, जिसे कुछ महीने पहले उसने बेच दिया था.

Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड. उमेश पाल हत्याकांड.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल की गई कार को लेकर एक व्यापारी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि बता दें कि फिल्मी स्टाइल में प्रयागराज में बीच सड़क पर बदमाशों ने फायरिंग कर और बम दाग कर उमेश पाल की हत्या कर दी थी. यह पूरी घटना कैमरे में भी कैद हुई थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, माफिया अतीक अहमद के करीबी रेस्टोरेंट संचालक नफीस को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त कार कुछ महीने पहले नफीस के नाम थी. नफीस ने वह कार किसी और को बेच दी थी. क्रेटा कार के इंजन नंबर व चेचिस नंबर के सहारे पुलिस टीमें नफीस तक पहुंचीं. अतीक के घर के परिसर से बरामद क्रेटा कार पहले नफीस के नाम पर थी.

अहमदाबाद जेल से बरेली और प्रयागराज तक जुड़े साजिश के तार

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के तार अहमदाबाद जेल से लेकर बरेली जेल और बरेली से प्रयागराज के मुस्लिम हॉस्टल तक फैले हैं. बताया जा रहा है कि मुस्लिम हॉस्टल के रूम नंबर 36 में रहने वाला सदाकत उमेश पाल हत्याकांड का ऐसा साजिशकर्ता था, जिसके रूम नंबर 36 में ही उमेश पाल को मौत के घाट उतारने वाले सभी शूटर मीटिंग करते थे.

Advertisement

सदाकत कमरे पर ही तय हुआ था कि उमेश की हत्या को अंजाम देने के लिए कौन शूटर कहां और कैसे पहुंचेंगा, किस हथियार को लेकर पहुंचेंगे. यह सब सदाकत के कमरे में तय किया गया था. अब सदाकत के कमरे पर ताला लटका है. यूपी एसटीएफ सदाकत से पूछताछ कर उमेश पाल हत्याकांड के तमाम आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement