बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, एक की मौत, दो घायल

बलिया में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतक संतोष सोनी पेड़ के नीचे बैठे थे तभी बिजली गिर गई. वहीं मुज़फ्फरनगर के शेरनगर गांव में तेज बारिश के बीच तीन साल का बच्चा नाले में बह गया. फायर डिपार्टमेंट ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और बच्चे की तलाश जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बलिया,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया और मुज़फ्फरनगर जिलों से रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं. बलिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं मुजफ्फरनगर में तेज बारिश के दौरान एक बच्चा नाले में बह गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में संतोष सोनी नामक स्वर्णकार अपने दो साथियों के साथ एक पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. 

Advertisement

संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीना राजभर और ललन चौहान झुलस कर घायल हो गए. सहतवार थाना प्रभारी मूल चंद्र चौरसिया ने जानकारी दी कि घायलों का इलाज जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय मौसम खराब हो गया था और आसमान में घने बादल छा गए थे. लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर शरण ले रहे थे, उसी दौरान बिजली गिरने की घटना हुई. यह घटना क्षेत्र में दहशत का कारण बन गई है.

वहीं दूसरी ओर, मुज़फ्फरनगर जिले के शेरनगर गांव में रविवार को तीन साल का एक मासूम बच्चा तेज बारिश के बीच नाले में बह गया. बच्चे की पहचान लविश के रूप में हुई है.

गांव के प्रधान मोहम्मद इकराम ने बताया कि तेज बारिश के कारण लविश घर के बाहर खेलते समय फिसलकर नाले में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन अधिकारी आर.के. सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और बच्चे की तलाश जारी है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement