ओमप्रकाश राजभर की तबीयत बिगड़ी, बेहोश होने के बाद लखनऊ में भर्ती, PM मोदी ने फोन पर जाना हाल

यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार है. शुरुआती दौर में वे बोल या पहचान नहीं पा रहे थे. उनकी तबीयत की खबर पर पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी ने फोन कर हाल जाना, जबकि पार्टी नेता अस्पताल पहुंचे.

Advertisement
तबीयत बिगड़ने के बाद पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी ने फोन कर हाल जाना. (File Photo: ITG) तबीयत बिगड़ने के बाद पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी ने फोन कर हाल जाना. (File Photo: ITG)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की तबीयत सोमवार को एक बार फिर अचानक बिगड़ गई. फिलहाल वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनके बेटे अरविंद राजभर ने बताया कि बनारस में जनसभा की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान आजमगढ़ में मौजूद ओमप्रकाश राजभर से फोन पर बात हुई. तभी लगा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. कुछ ही देर बाद स्टाफ ने जानकारी दी कि वह अचानक बेहोश हो गए और चक्कर आने की वजह से चल नहीं पा रहे थे. 

Advertisement

अरविंद राजभर के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत में काफी सुधार है. शुरुआत में वे न तो बोल पा रहे थे और न ही किसी को पहचान पा रहे थे. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. 

अरविंद राजभर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस बीच, सुभासपा के कई नेता और कार्यकर्ता मेदांता अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछ रहे हैं. फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.

कल राम मनोहर लोहिया में हुए थे भर्ती
ओमप्रकाश राजभर को रविवार को बीपी और हृदय संबंधी परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक तुरंत उनके आवास पहुंचे और उन्हें राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

ओमप्रकाश राजभर की तबीयत बिगड़ने के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उन्हें अपनी देखरेख में डॉ. राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत जांच शुरू की. शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया कि राजभर को ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी परेशानी हुई थी. वर्तमान में उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

कैबिनेट मंत्री के स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. फिलहाल राजभर RML अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement