फ्लैट पर बुलाकर बनाए संबंध... लखनऊ KGMU की नर्सिंग छात्रा का आरोप, कहा- अब धमकी दे रहा डॉक्टर

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से जुड़ा एक नया सनसनीखेज मामला सामने आया है. नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि एक इंटर्न डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब धमकी दे रहा है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
नर्सिंग छात्रा ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप. (Photo: Representational) नर्सिंग छात्रा ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप. (Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. नर्सिंग की तैयारी कर रही छात्रा ने इंटर्न डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि आरोपी ने शादी का वादा किया था. आरोपी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अब वह धमकी देकर उसे डराने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी की पहचान मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है, जो KGMU में इंटर्न है. पुलिस उसके बैकग्राउंड, ठिकानों और परिचितों को लेकर जांच कर रही है. वहीं, पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और धमकी दी कि वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इस मामले को लेकर छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है.

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा, ब्लैकमेलिंग और वायरल वीडियो... जानें, मगदी गैंगरेप केस के खुलासे की पूरी कहानी

पीड़िता वर्तमान में अलीगंज क्षेत्र में एक पीजी में रहकर नर्सिंग की तैयारी कर रही है. उसने बताया कि कैसरबाग इलाके में उसकी मुलाकात मोहम्मद आदिल से हुई थी. वहीं से दोस्ती और प्यार शुरू हुआ और धीरे-धीरे शादी का वादा किया गया। आरोप के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और वह छात्रा को बहलाकर लगातार अपने फ्लैट पर बुलाता रहा, जहां उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. 

Advertisement

इस मामले में कैसरबाग थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब छात्रा के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. इससे पहले भी KGMU से जुड़ा लव जिहाद का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी डॉक्टर रमीज नाइक अभी भी फरार है. नए मामले के सामने आने से विश्वविद्यालय में फिर से सुरक्षा और माहौल को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement