UP: मेडिकल कॉलेज कैंपस में 26 साल की नर्स ने की खुदकुशी, अकेली रहती थी युवती

यूपी के शाहजहांपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के कैंपस में नर्स ने खुदकुशी कर ली जिससे वहां सनसनी मच गई. मृतक महिला की पहचान आरती के रूप में हुई है. उसने अर्जुन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स पूरा किया था और वहीं नौकरी कर रही थी. वह कॉलेज परिसर में बने एक घर में अकेली रहती थी.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • शाहजहांपुर,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज परिसर में सोमवार को 26 साल की नर्स ने आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतका की पहचान आरती देवाल के रूप में हुई है. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरती ने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स पूरा किया था और वहीं नौकरी कर रही थी. वह कॉलेज परिसर में बने एक घर में अकेली रहती थी.

Advertisement

सोमवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो उसके सहयोगी उसे देखने उसके आवास पर पहुंचे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां आरती का शव मिला.

शुरुआती जांच के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि आरती ने अत्यधिक मात्रा में एनेस्थीसिया लेकर आत्महत्या की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के पीछे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है.

पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरती ने यह जानलेवा कदम क्यों उठाया. फिलहाल उसके मोबाइल फोन और कमरे की तलाशी ली जा रही है ताकि कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग मिल सके. पुलिस परिजनों और सहकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की पृष्ठभूमि का पता चल सके.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement