'अब मुसलमान भी मोदी-योगी के साथ, कांग्रेस-सपा ने केवल डराकर वोट लिया', बांदा में बोले मंत्री नंदगोपाल नंदी

बांदा में वक्फ जन जागरण गोष्ठी में मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा कि अब भारत का मुसलमान मोदी-योगी के साथ है, क्योंकि वो देश की तरक्की चाहता है. कांग्रेस-सपा ने केवल भाजपा का डर दिखाकर वोट लिया, लेकिन कुछ किया नहीं. वक्फ संशोधन बिल गरीब मुसलमानों को हक दिलाने वाला है. अब माफिया और पाकिस्तान समर्थक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

Advertisement
कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी. कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने आज बांदा में वक्फ सुधार जन जागरण गोष्ठी को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब देश का मुसलमान भारत की तरक्की चाहता है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा है.

मंत्री नंदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस और सपा ने वर्षों तक मुस्लिम समुदाय को भाजपा का डर दिखाकर वोट तो लिया, लेकिन उनके हित में कोई ठोस काम नहीं किया. सपा के लोग मुस्लिम भाइयों को डराते थे कि भाजपा आएगी तो उन्हें खत्म कर देगी, लेकिन अब हकीकत सबके सामने है. अब मुसलमान भी मोदी-योगी के साथ है. भाजपा की सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांदा में पानी को लेकर हाहाकार... बर्तन लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, हाईवे किया जाम

उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल गरीब और पिछड़े मुसलमानों के लिए एक अवसर का दरवाजा खोलता है. पहले इन संपत्तियों पर माफिया कब्जा कर लेते थे, लेकिन अब सरकार ने सख्ती से ऐसे कब्जों को रोका है. उन्होंने कहा, अब माफिया या तो जेल में हैं या इतने दूर भाग गए हैं कि लौटना भी मुमकिन नहीं. मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'प्रधानमंत्री' नहीं, 'प्रधानसेवक' के रूप में काम कर रहे हैं. 

मुस्लिम बहनों को न्याय मिला

तीन तलाक कानून के जरिए मुस्लिम बहनों को न्याय मिला और उन्हें अब डराने वाले सोचने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखती है. चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो. विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा हमेशा पाकिस्तान के हित की बात करते रहे, आतंकियों को पनाह देते रहे.

Advertisement

अब जब मोदी-योगी की सरकार है, तो हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. नंदी ने सभा में मौजूद मुस्लिम समुदाय से आह्वान किया कि वे अब सच्चाई को पहचानें और डबल इंजन की ईमानदार सरकार के साथ चलें, जो सच में देश और समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement