नोएडा में मोबाइल चोरी-नशैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 2 करोड़ रुपये का माल के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के चार सदस्य दानिश, फिरोज, फरदीन और सलीम गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों के पास से 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 60 आईफोन, 28 आईपैड, 10 मोबाइल फोन और 265 मोबाइल पार्ट्स बरामद किए गए. गिरोह दिल्ली-एनसीआर और आसपास के जिलों में 500 से अधिक वारदातों में शामिल था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Bhupender Chaudhary/ITG) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Bhupender Chaudhary/ITG)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किए गए मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और उनके पार्ट्स बरामद किए. इन सामानों की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

आरोपियों की पहचान दानिश, फिरोज, फरदीन और सलीम के रूप में हुई है. डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर सहित कई जिलों में अब तक 500 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी चोरी के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक आयोजनों और जनसभाओं का फायदा उठाते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नोएडा में सड़क बनी रणभूमि! कबाड़ के विवाद में बीच सड़क लाठी-डंडों से हिंसक भिड़ंत, Video

आरोपी किस तरह करते थे चोरी

पुलिस के अनुसार, आरोपी पहचान और भेष बदलकर समर्थक या श्रद्धालु के रूप में भीड़ में घुल-मिल जाते थे. इसी दौरान वे महंगे और ट्रेंड में चल रहे आईफोन, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुरा लेते थे. चोरी किए गए मोबाइल और उनके पार्ट्स की बाजार में काफी मांग रहती है.

दानिश मुख्य रूप से चोरी किए गए मोबाइल से पार्ट्स निकालता था और उन्हें ऑन डिमांड सप्लाई करता था. इस व्यवसाय से गिरोह को भारी मुनाफा होता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 आईफोन, 10 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, 28 आईपैड, एक टैबलेट, 265 मोबाइल पार्ट्स, एक एप्पल टीवी डिवाइस और एक स्कूटी बरामद की है.

Advertisement

पुलिस कार्रवाई और जांच

डीसीपी नोएडा ने बताया कि आरोपी लगातार अलग-अलग शहरों और जिलों में घूमकर अपने निशाने तैयार करते थे. पुलिस फिलहाल सभी मामलों की जांच कर रही है और संभावित अन्य वारदातों के लिए भी गिरोह के अन्य सदस्य तलाशे जा रहे हैं. यह कार्रवाई अपराधियों को सख्त संदेश देने के लिए की गई है कि नोएडा पुलिस ऐसे गिरोहों को बख्शने वाली नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement