10 करोड़ का फर्जी इनवॉइस बनाया, फिर 1.8 करोड़ का GST किया क्लेम... नोएडा में कंपनी का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक निजी कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जिसने लगभग 10 करोड़ रुपये का फर्जी इनवॉइस बनाकर 1.8 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम कर लिया था. आरोपी की पहचान अभिनव त्यागी के रूप में हुई है, जो पहले कंपनी के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत था. पुलिस ने आरोपी से मोबाइल, लैपटॉप और दस्तावेज बरामद किए हैं.

Advertisement
कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने किया फर्जीवाड़ा. (Photo: ITG) कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने किया फर्जीवाड़ा. (Photo: ITG)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 07 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

नोएडा पुलिस ने जीएसटी धोखाधड़ी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक निजी कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लगभग 10 करोड़ रुपये का फर्जी इनवॉइस तैयार कर 1.8 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं.

गिरफ्तार युवक का नाम अभिनव त्यागी है. वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और फिलहाल ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में किराए पर रह रहा था. पुलिस का कहना है कि अभिनव पहले एक निजी कंपनी के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत था. कंपनी की ओर से जीएसटी और टैक्स-रिटर्न पोर्टल से जुड़े मामलों को देखता था. इसी जानकारी और एक्सेस का फायदा उठाकर उसने कंपनी के खिलाफ यह बड़ा फर्जीवाड़ा अंजाम दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ठाणे में बड़ा जीएसटी घोटाला... 47.32 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा आया सामने, आरोपी को धर दबोचा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि अभिनव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कंपनी का 10 करोड़ रुपये का फर्जी इनवॉइस बनाया. इसके बाद इन कागजात का इस्तेमाल करते हुए उसने 1.8 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम कर लिया. धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. जब कंपनी मालिक को इनवॉइस और क्लेम को लेकर शक हुआ, तो जांच में पूरा मामला उजागर हो गया. इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने नोएडा साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इस मामले में एडीसीपी साइबर क्राइम शव्या गोयल ने कहा कि नोएडा साइबर पुलिस ने अभिनव त्यागी नाम के आरोपी को अरेस्ट किया है. उसने एक निजी कंपनी के लगभग 10 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस तैयार किए थे, जिनके आधार पर 1.8 करोड़ रुपये का जीएसटी क्लेम किया गया. आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, एक लैपटॉप, एक कार, जीएसटी से जुड़े दस्तावेज और किरायानामा बरामद किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: GST Council: ₹2000 से कम के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर 18% जीएसटी का मामला अटका, जानिए अब क्या होगा?

पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से कई ऐसे उपकरण जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल जीएसटी फाइलिंग और धोखाधड़ी में किया गया था. इनमें चार मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, एक लैपटॉप, एक कार और फर्जी दस्तावेज शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने तकनीकी खामियों और कंपनी की जानकारियों का फायदा उठाते हुए यह फर्जीवाड़ा किया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब उसके सहयोगी की तलाश कर रही है, जो इस पूरे रैकेट में शामिल बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement